कवर्धा
Kawrdha भाजपा ने किया जिला घोषणा पत्र समिति का एलान
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/07/Screenshot_2023_0727_221434-706x470.jpg)
भाजपा ने किया जिला घोषणा पत्र समिति का एलान
कवर्धा. चुनावी तैयारियों में जुटी भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश के बाद अब जिला स्तर पे चुनाव घोषणा पत्र समिति का गठन किया है. जो चुनावी जीत के लिए लोगों के सुझाव लेकर उन्हें प्रदेश संगठन तक पहुंचाने का कार्य करेगी. और इन सुझावों के आधार पे ही पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव हेतु अपना घोषणा पत्र बनाएगी. भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक साहू ने आज तीन सदस्यीय जिला घोषणा पत्र समिति का एलान किया जिसमें केदार सिंह ठाकुर ग्राम खैरझिटी, भुनेश्वर चंद्राकर ग्राम मथानी कला और रूपेश जैन कवर्धा शहर को ये महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है. अब ये समिति समाज के विभिन्न वर्गों से सुझाव लेकर उन्हें प्रदेश संगठन तक पहुंचाने का कार्य करेगी.
जसविंदर बग्गा जिला भाजपा मीडिया प्रभारी