छत्तीसगढ़

किसानों की मांग पर खारंग जलाशय के खोले गये कपाट। खेती कार्य में आएगी तेजी।

किसानों की मांग पर खारंग जलाशय के खोले गये कपाट। खेती कार्य में आएगी तेजी।

 

भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
मो.- 9691444586
बिलासपुर- जिले में खरीफ सिंचाई को दृष्टिगत रखते हुए आज किसानों की मांग पर खारंग जलाशय (खूंटाघाट) के दांयी नहर एवं बांयी तट नहर के गेट को खोले गये। जिला जल उपयोगिता समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर सौरभ कुमार ने जलाशयों के गेट खोले जाने के संबंध में निर्देश दिए थे। जिले के बिल्हा व मस्तूरी विकासखण्ड के गांवों में अल्प वर्षा के कारण कृषि कार्य में पिछड़ने से जनप्रतिनिधियों एवं कृषकों द्वारा सिंचाई हेतु पानी की मांग की गई थी।
बांध के गेट खोले जाने से क्षेत्र के किसानों को फसल की सिंचाई के लिए पानी मिलेगा।
वर्तमान में खारंग (खूंटाघाट) जलाशय में 78.60 प्रतिशत जल भराव है। इस अवसर पर विनय शुक्ला, जिला पंचायत सभापति राहुल सोनवानी, जिला पंचायत सदस्य गोदावरी कमल सेन सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button