दीपावली त्यौहार के दौरान बाजार व्यवस्था के संबंध में हुई बैठक
दुर्ग। दीपावली त्यौहार सीजन को देखते हुए आज पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात, नगर पुलिस अधीक्षक, दुर्ग एवं उप पुलिस अधीक्षक, यातायात के नेतृत्व में इंदिरा मार्केट दुर्ग के व्यापारिक संस्थाओं के संचालकों की मीटिंग नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय दुर्ग में ली गई।
आगामी सप्ताह दीपावली त्यौहार होने से शहर के प्रमुख मार्केट में ग्राहकों की भीड को देखते हुए बाजार सुगम एवं सुरक्षित आगमन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देने हेतु बैठक का आयोजन किया गया जिसमें व्यापारियों को कहा गया कि वें अपने दुकान में आने वाले ग्राहकों को निर्धारित पार्किग स्थान में ही वाहन पार्क करने के लिये बोले एवं व्यापारी स्वयं और अपने यहां कार्य करने वाले स्टाफ के वाहन भी मार्केट के बाहर निश्चित पार्किग स्थान में ही वाहन पार्क करें एवं छोटे वाहन रोड मार्किग (सफेट पट्टी) के अंदर ही खड़ा करने हेतु निर्देशित किया गया।