*सातवा सावन महोत्सव, स्वर्णकार महिला विंग, संतोषी स्वर्णकार बनी सावन क्वीन*
बिलासपुर – स्वर्णकार महिला विंग के द्वारा सातवा सावन महोत्सव,रविवार को, बहुसंख्या में सभी सदस्यों ने होटल राजा मे,12 बजे से सरुवात की, प्रति वर्ष के अनुसार,शिवपूजन, जलअभिषेक एवं सस्वर सुंदरकांड, पुराना बस स्टैंड हनुमान मंदिर में सम्मिलित महिलाओं द्वारा, प्रात 10:00 बजे से आरंभ किया गया था। प्रतिवर्ष अनुसार, विविध कार्यक्रम लय बद्ध किए गए। मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम में, छोटे-छोटे बच्चों ने अपनी प्रतिभा नृत्य ,पोयम, और ड्राइंग के माध्यम से सभी को खूब रुझाया। रिमझिम बारिश बरसात और सावन हरियाली के साथ-साथ शिव पार्वती से जुड़े हुए गीतों पर, हम बहनों के द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गई। सावन के पवित्र माह में, सपरिवार शामिल, प्रसाद रूपी भोजन, सु मधुर गीतों के साथ आनंद लेते हुए प्राप्त किया।*
*तत्पश्चात, सेवा निवृत्य सम्मान, श्रीफल, शॉल, मोमेंटो एवं टीके से आदरणीय श्री सुरेश कुमार सोनी, बंसीलाल स्वर्णकार, शंभूनाथ स्वर्णकार, कोमल प्रसाद सराफ जी का सम्मान किया गया। इन्होंने हमारे कार्यक्रम की सराहना करते हुए , बिलासपुर में निवासरत होने पर, प्रत्येक कार्यक्रम में साथ देने का वादा भी किया।*
*वरिष्ठ महिला सम्मान, राधा सोनी, अन्नपूर्णा सोनी, ओम लता सोनी, एवं गायत्री स्वर्णकार ने अपने जीवन के अनुभवों के साथ आशीर्वचन दिया।*
*कार्यकारिणी सदस्य का भी सम्मान हुआ, एवं सावन सुंदरी के चयन में लकी ड्रा द्वारा, श्रीमती गायत्री बंसी, पुष्पा,उर्मिला नेहा रंजीता नूतन ने मदद की।*
*प्रथम एवं 2022 की सावन सुंदरी, उर्मिला शराफ एवं नेहा सोनी, के द्वारा लकी ड्रॉ में,श्रीमती संतोषी स्वर्णकार को 2023 की सावन सुंदरी, ताज मोमेंटो श्रीफल एवं उपहार के द्वारा सम्मानित किया गया।*
*सभी महिलाओं ने उत्सह मनाते हुए, संतोषी बहन को बधाई देते हुए, सामूहिक नृत्य किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम की जानकारी श्रीमती निशा यज्ञेश सोनी के द्वारा प्राप्त हुई।*