छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

शंकरा विद्यालय प्रबंधन ने 20 लोगों को दिया नोटिस

भिलाई। शंकरा विद्यालय के ड्रायवर एवं शिक्षकगण 7 वें वेतनमान एवं एरियर्स को लेकर आज गेट नं. 3 में हड़ताल पर बैठे थे। करीब 120 शिक्षक एवं ड्रायवरों ने हड़ताल में भाग लिया। लेकिन 11 ड्रायवरों, कन्डक्टरों तथा 9 शिक्षको को हड़ताल में भाग लेेने पर संचालक एम.एस. स्वामीनाथन ने नोटिस जारी कर दिया है।

0000

हरजीत के हमलावर एक सप्ताह बाद भी पुलिस गिरफ्त से बाहर

भिलाई। गत दिवस पुरानी बस्ती कोहका निवासी हरजीत सिंह के उपर चार अज्ञात लोगों ने इसके घर के सामने हमला कर दिया था, हरजीत ङ्क्षसह पेशे से मैकेनिक का कार्य करता है। हमलावार एक ऑटों में सवार होकर आये थे और इसके घर के सामने रूके थे। इतने में हरजीत ने उन लोगों के कहा कि मेरे घर के सामने क्यों रूके हो, इतना कहते ही चार अज्ञात हमलावार ताबडतोड़ हमला कर उसे लहूलुहान कर दिये जिसमें हरजीत के आंख के पास गंभीर चोट आई है। हरजीत सिंह ने स्मृति नगर चौकी में शिकायत की तो पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध धारा 294, 506,323, 34 के तहत अपराध दर्ज किया है, लेकिन आज एक सप्ताह बाद भी पुलिस अब तक आरोपियों को नही पकड पाई है। इससे स्पष्ट है कि पुलिस से अधिक अपराधियों का खौफ क्षेत्र में देखा जा रहा है, अपराधी राह चलते किसी की भी धुनाई कर दे रहे है।

Related Articles

Back to top button