भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ राज्य मुख्यालय द्वारा आयोजित राज्य पुरस्कार जांच परीक्षा (राज्यपाल प्रमाण पत्र) शिविर राज्य प्रशिक्षण

कवर्धा छत्तीसगढ़
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ राज्य मुख्यालय द्वारा आयोजित राज्य पुरस्कार जांच परीक्षा (राज्यपाल प्रमाण पत्र) शिविर राज्य प्रशिक्षण केंद्र झांकी,अभनपुर जिला रायपुर में दिनांक 20 से 24 जुलाई 2023 गाइड विंग की परीक्षा आयोजित किया गया! जिला संगठन आयुक्त स्काउट अजय चंद्रवंशी के मार्गदर्शन में जिले से चयनित 31 गाइड एवं प्रभारी के रूप में चित्ररेखा झरिया के नेतृत्व में सम्मिलित हुए! समस्त प्रतिभागियों को जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला आयुक्त बीएसजी श्री एमके गुप्ता, सहायक संचालक युआर चंद्राकर एवं सतीश यदु, सहायक क्रीड़ा अधिकारी एचडी कुरैशी, जिला सचिव पंकज सिंह ठाकुर, जिला प्रशिक्षण आयुक्त सुजीत कुमार गुप्ता,स्काउट मास्टर हेमधर साहू रोवर लीडर विजय कुमार साहू व समस्त स्काउटर गाइडटर ने परीक्षा में सफलता हेतु अग्रिम शुभकामनाएं दी!