निर्माणाधीन एफसीआई गोदाम में चोरी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
तखतपुर टेकचंद कारड़ा
प्रेस विज्ञप्ति
थाना तखतपुर
*निर्माणाधीन एफसीआई गोदाम में चोरी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार*
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी नरेंद्र रात्रे पिता मोहनलाल निवासी आजाद नगर तखतपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराया की तखतपुर कृषि उपज मंडी की एफसीआई गोदाम में अज्ञात चोर द्वारा मकान निर्माण में उपयोगी सामान लोहे का फरमा कटर मशीन रापा घमेला लोहे का सब्बल अन्य सामान कीमती करीबन ₹25000 चोरी कर ले गए हैं रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया इस दौरान लगातार माल मशरुका का पता साजी किया गया वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर आरोपी
1. कृष्णा यादव पिता राम लाल यादव उम्र 35 साल निवासी तखतपुर
2. शमशेर अंसारी पिता नसीम अंसारी उम्र 38 साल निवासी तखतपुर।
3. रामखेलावन धूरी उर्फ दादू धूरी पिता जगतराम दूरी निवासी तखतपुर
जप्त सामान – लोहे का फरमा, कटर मशीन, वाइब्रेटर मशीन, घमेला, रापा, लोहे का संबल अन्य सामग्री कीमती लगभग ₹25000 का जप्त किया है
कृष्णा यादव शमशेर अंसारी रामखेलावन धूरी के कब्जे से चोरी किए गए चोरी किए गए सामग्री को जप्त कर आरोपीगणो को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।
कार्यवाही में निरीक्षक थाना प्रभारी श्री एस. आर . साहू, प्रधान आरक्षक विजय कुजुर आरक्षक मनमोहन सिंह कोशले, ओंकार राजपूत अन्य थाना स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।