जनपद सदस्य की मांग पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी एवं क्षेत्रीय विधायक श्रीमति ममता चंद्राकर जी के द्वारा दिया गया लाखो का सौगात
कवर्धा छत्तीसगढ़
जनपद सदस्य की मांग पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी एवं क्षेत्रीय विधायक श्रीमति ममता चंद्राकर जी के द्वारा दिया गया लाखो का सौगात
क्षेत्रीय जनपद सदस्य श्रीमति कुंजबाई खांडे जनपद सदस्य प्रतिनिधि प्रशांत खांडे (पुत्र) के द्वारा कुई कुकदुर मे भेट मुलाकात के दौरान माननीय मुख्यमंत्री जी को क्षेत्रीय विधायक श्रीमति ममता चंद्रकर जी के अगुवाई मे अपने जनपद क्षेत्र क्रमांक 17 सैहामालगी पंडरिया के समस्याओं को अवगत कराया विशेष रूप से स्कूल भवन के बारे माननीय मुख्यमंत्री जी को बताया गया ग्राम पंचायत कुवामालगी मे मिडिल स्कूल नहीं है बच्चे प्राममिक शाला भवन मे दो पाली मे स्कूल सचालित होता है ग्राम पंचायत भटरूसे के आश्रित ग्राम पथरी मे प्राथमिक शाला भवन तो है लेकिन बहुत ही जरजर स्तिथि मे है बच्चे बाहर मे पढ़ाई करते थे यहा भी नवीन भवन स्वीकृति हुआ ग्राम पंचायत सोमनापुर पुराना मे प्राथमिक शाला भवन जरजर था यहा भी दो पाली मे विघालय संचालित होता था यहा भी नवीन भवन की स्वीकृति मिली ग्राम पंचायत सैहामालगी मे मिडिल स्कूल भवन नहीं था यहा स्कूल पुरा जरजर हो चुका था यहा प्राथमिक शाला भवन मे दो पाली मे विघालय संचालित हो रहा था यहा भी नवीन मिडिल स्कूल की स्वीकृति मिली है
जिसके लिए जनपद सदस्या श्रीमती कुंजबाई खाण्डे ने मुख्यमंत्री एवं छेत्रीय विधायक का आभार व्यक्त किया ।