जांजगीर

कोसा , कांसा एवं कंचन की नगरी, चांपा के लिए गौरवान्वित पल ! श्रीमति चेतना तिवारी मिसेज इंडिया चुनी गई , चांपा नगर ,जिला प्रदेश और भारतवर्ष में खुशीं का माहौल

जांजगीर-चांपा । चांपा नगर के लिए गौरवान्वित पल हैं कि प्रेस क्लब चांपा के पत्रकार एवं छत्तीसगढ़ प्रेस क्लब के जिला संरक्षक राजेश कुमार तिवारी-अनिता तिवारी जी की पुत्र-वधू  चेतना जोशी-तिवारी उम्र 29 वर्ष पति निलेश तिवारी उर्फ विक्की निवास स्थान : राधा-कृष्ण मंदिर,चांपा ने मिसेज इंड़िया का ताज जीतकर चांपा नगर, जिला , छतीसगढ़ राज्य और पूरे भारतवर्ष को‌ गौरवान्वित की हैं । वह कड़ी प्रतिस्पर्धा में देशभर से आये 75 प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए इस बहू ने अंततः मिसेज इंडिया -2023 का खिताब अपने नाम कर लिया हैं । चेतना बहू रानी ने इस खिताब को हासिल करने में काफी़ मेहनत ,परिश्रम,धैर्य और लगन का के चलते इस मुकाम तक पहुंची हैं । साहित्यकार शशिभूषण सोनी ने बताया कि मूलतः इंदौर में पली-बढ़ी और चांपा में विक्की बेटा से ब्याही गई चेतना जोशी तिवारी ने यह खिताब जीतकर चांपा नगर के नगर का गौरव बढ़ाई हैं । हम सब की यही प्रबल अभिलाषा हैं आप फिल्मों में अभिनेत्री के तौर पर नज़र आये । तिवारी परिवार को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं । एक और बड़ी खुशखबरी श्रीमति चेतना तिवारी अब श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में दिनांक 13 से 19 जुलाई , 2023 को मिसेज यूनिवर्स प्रतियोगिता में अपनी प्रेजेंट्स दे रही हैं , हम सबको यह उम्मीद हैं कि इस खिताब को भी जीतकर इंडिया का नाम विश्वभर में रौशन करें । प्रेस क्लब चांपा ,प्रगतिशील स्वर्ण एवं रजत समिति, ब्राम्हण समाज,अग्रवाल समाज के पवन कुमार अग्रवाल, शशिभूषण सोनी, प्रेस क्लब चांपा के अध्यक्ष सरदार कुलवंत सिंह सलूजा , सचिव मूलचंद गुप्ता , सिटी चैनल के हरि अग्रवाल , बेटी-बचाओं तथा बेटी-पढ़ाओं की चांपा नगर सह-संयोजिका श्रीमति संगीता-सुरेश पाण्डेय ,पूर्व पार्षद श्रीमति शशिप्रभा सोनी आदि ने अग्रिम बधाई तथा शुभकामना दी हैं ।

Related Articles

Back to top button