देश दुनिया

नैटको, लॉरस लैब बनाएगी एंटी वायरल ड्रग Remdesivir, अमेरिकी कंपनी से बातचीत की- COVID-19 Natco and Laurus Labs talking to Gilead to make remdesivir | business – News in Hindi

नैटको, लॉरस लैब बनाएगी एंटी वायरल ड्रग Remdesivir, लाइसेंस के लिए की ये तैयारी

नैटको, लॉरस लैब बनाएगी एंटी वायरल ड्रग Remdesivir

नैटको फार्मा लिमिटेड (Natco Pharma Ltd) और लॉरस लैब्स लिमिटेड (Laurus Labs Ltd) एंटी वायर ड्रग रेमेडिसविर (Remdesivir) बनाने के लाइसेंस के लिए अमेरिकी फार्मास्युटिकल कंपनी गिलियड साइंस इंक (Gilead Sciences Inc) से बातचीत की है.

नई दिल्ली. नैटको फार्मा लिमिटेड (Natco Pharma Ltd) और लॉरस लैब्स लिमिटेड (Laurus Labs Ltd) एंटी वायर ड्रग रेमेडिसविर (Remdesivir) बनाने के लाइसेंस के लिए अमेरिकी फार्मास्युटिकल कंपनी गिलियड साइंस इंक (Gilead Sciences Inc) से बातचीत की है. कोरोना वायरस (Coronavirus) इलाज के लिए Remdesivir का परीक्षण मरीजों पर किया जा रहा है. रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में COVID-19 रोगियों का इलाज करने वाली पहली दवा के रूप में गिलियड का रेमेडिसविर उभर रहा है.

सूत्रों ने कहा कि दोनों भारतीय कंपनियां दवा के लाइसेंस के लिए उत्सुक हैं और पहले से ही गिलियड के साथ एक गैर-प्रकटीकरण समझौते में लगी हुई हैं. लॉरस लैब्स ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया, जबकि नैटको फार्मा के अधिकारी उपलब्ध नहीं थे.

सूत्रों में से एक ने कहा, दोनों कंपनियों ने हेपेटाइटिस-सी (Hepatitis-C) पोर्टफोलियो के लिए गिलियड के साथ एक मौजूदा साझेदारी की है, और इसे उचित समय पर रेमेडिसविर तक बढ़ाया जा सकता है.

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 5, 2020, 9:21 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button