छत्तीसगढ़
जिले के एएनएम विहीन उप स्वास्थ्य केंद्रों में एएनएम और जिला चिकित्सालय में रिक्त स्टाफ नर्स के पदों पर होगी भर्ती अंतिम प्रावीण्य सूची एवं प्रतीक्षा सूची जारी
सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़ मुंगेली- मुंगेली 16 अक्टूबर 2019/ कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के निर्देश पर लोगों को नियमित रूप से स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिले के एएनएम विहीन उप स्वास्थ्य केंद्रों में एएनएम और जिला चिकित्सालय में रिक्त स्टाफ नर्स के पदों पर स्टाफ नर्स की भर्ती की जा रही है। भर्ती जिला खनिज न्यास संस्थान के तहत प्राप्त राशि से निर्धारित नियमों के तहत की जा रही है। इस संबंध में प्राप्त आवेदन पत्रों के जांच उपरांत दावा आपत्ति के निराकरण अंतिम प्रावीण्य सूची, अनुशंसित सेवाओं की सूची, अनुशंसित सेवा प्रदाताओं की सूची एवं प्रतीक्षा सूची कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के सूचना पटल तथा जिले की वेबसाईट।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9993199117/9425569117