देश दुनिया

गुजरात में पूरी तरह से स्वस्थ 9 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव, कम्युनिटी ट्रांसमिशन का बढ़ा खतरा – 9 fully healthy people in Gujarat have corona positive, community transmission risk increased | nation – News in Hindi

गुजरात में पूरी तरह से स्वस्थ 9 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव, कम्युनिटी ट्रांसमिशन का बढ़ा खतरा

गुजरात में शनिवार को कोरोना वायरस के 54 नए मामले सामने आए

इन मामलों के सामने आने के बाद पाटण के डीएम आनंद पटेल ने पूरे इलाके में अलर्ट जारी कर लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की है. डी

सूरत. कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण के बीच गुजरात (Gujarats) के पाटण में एक चौंकाने वाला सामने आया है. पाटण में कोरोना के ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनमें पूरी तरह से स्वस्थ्य दिख रहे लोग भी कोरोना पॉजिटीव पाये गए हैं. पाटण में 14 ऐसे लोगों का टेस्ट किया गया जो पूरी तरह से स्वस्थ्य थे. लेकिन टेस्ट के बाद 9 ऐसे लोग मिले हैं, जिनमें कोरोना का कोई लक्षण नहीं था, इसके बावजूद उन्हें कोरोना पॉज़िटिव पाया गया.

इन मामलों के सामने आने के बाद पाटण के डीएम आनंद पटेल ने पूरे इलाके में अलर्ट जारी कर लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की है. डीएम का कहना है कि ऐसे लोग ही साइलेंट कैरियर होते हैं जिनमें सर्दी ज़ुख़ाम या बुख़ार का कोई लक्षण नहीं दिखाई देता.

गौरतलब है कि गुजरात में शनिवार को कोरोना वायरस के 54 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में कोविड-19 रोगियों की संख्या बढ़कर 432 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने कहा कि अहमदाबाद से 31 नए मामले, वडोदरा से 18, आणंद से तीन, और सूरत और भावनगर जिलों से एक-एक नया मामला सामने आया है.

इसे भी पढ़ें :-



Source link

Related Articles

Back to top button