छत्तीसगढ़

गांव-गांव में इव्हीएम मशीन का होगा प्रदर्शन। कलेक्टर सौरभ कुमार ने दिखाई प्रचार वाहन को हरी झण्डी।

गांव-गांव में इव्हीएम मशीन का होगा प्रदर्शन। कलेक्टर सौरभ कुमार ने दिखाई प्रचार वाहन को हरी झण्डी।

 

भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
बिलासपुर- निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता के लिए गांव-गांव में इव्हीएम-व्हीव्हीपेट मशीनों का प्रदर्शन किया जायेगा। मशीनों की कार्यप्रणाली एवं विश्वसनीयता से मतदाताओं एवं जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया जायेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ कुमार ने ऐसे छह प्रचार वाहनों को जिला कार्यालय परिसर में हरी झण्डी दिखाई। जिले की सभी छह विधानसभा क्षेत्रों के लिए एक-एक वाहन सजाई गई है।
चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होते तक ये वाहन गांव-गांव एवं हाट बाजारों में घुम -घुमकर लोगों को जागरूक करेंगे। लोग प्रदर्शन के दौरान इसका वैसे ही इस्तेमाल करके देखेंगे जैसे कि वास्तविक मतदान के दौरान करेंगे। मशीनो के संबंध में लोगों की जिज्ञासा एवं भ्रांतियों का भी मौजूद मास्टर ट्रेनर्स द्वारा समाधान किया जायेगा।
इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ एवं स्वीप के नोडल अधिकारी अजय अग्रवाल, डिप्टी इलेक्शन ऑफिसर ललिता भगत सहित मास्टर ट्रेनर्स एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button