छत्तीसगढ़

विद्याडीह टांगर के भाजपाइयों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर दिया एक सफ्ताह का अल्टीमेटम विद्याडीह टांगर में अब तक खाद्य वितरण नही कलेक्टर बोले परेशान न हों होगा उचित कार्रवाई

विद्याडीह टांगर के भाजपाइयों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर दिया एक सफ्ताह का अल्टीमेटम विद्याडीह टांगर में अब तक खाद्य वितरण नही कलेक्टर बोले परेशान न हों होगा उचित कार्रवाई

बिलासपुर। मस्तूरी विधानसभा अंर्तगत ग्राम विद्याडीह टांगर के भाजपाइयों ने जिला कलेक्टर सौरभ कुमार को अब तक खाद्य वितरण नही होने के संबंध में ज्ञापन सौंपकर एक हफ्ते का अल्टीमेटम दिया है कलेक्टर बोले जल्द ही आपको खाद्य उपलब्ध हो जायेंगे आप परेशान न हो । ज्ञापन सौंपने वालों भाजपाइयों ने कहा यदि एक हफ्ते के भीतर हमारे ग्राम विद्याडीह टांगर एवम् भरारी सोसाइटी प. क्र.558 अंतर्गत आने वाले प्रभावित ग्रामों में खाद्य वितरण नही किया जाता तो अगले दिन हम कलेक्टोरेट घेराव कर उग्र प्रदर्शन कर अपनी मांगो को सुनिश्चित करने के लिए बाध्य होंगे । आगे कहा कि कांग्रेस के भूपेश बघेल की सरकार जब से आई हैं तब से हमारे ग्राम में न तो खाद सही समय में मिल पाता जिससे पुरे ग्रामीण बाजार से ब्लैक में कई गुना अधिक रेट से खाद्य लेते है इतना ही नही प्रत्येक वर्ष हमारे गांव के किसानों का रकबा एवम् गिरदौरी को भी भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार द्वारा कटवाने में भी पीछे नहीं हटती। ज्ञापन सौंपने वालों ने बताया इस प्रकार के कांग्रेस सरकार के रवैए से पूरे ग्रामीण आक्रोशित हैं आने वाले विधान सभा चुनाव में इसका परिणाम देखने को भी मिल सकता है। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से मिस्टर इंडिया भार्गव, घनश्याम भार्गव, महादेव खूंटे, चंद्रप्रकाश दिनकर, रूपचंद टंडन, हरपाल सिंह, गनपत भार्गव,रामप्रसाद भार्गव,भागवत, धनेश महिलांगे उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button