कार्य को प्रारंभ नहीं करने वाले ठेकेदार होंगे ब्लैक लिस्ट। निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा करें, पानी की जांच लगातार करें। महापौर व निगम कमिश्नर कुणाल दुदावत ने निगम के विकास कार्यों की समीक्षा की। नागरिकों की समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के साथ हो। नगर निगम आयुक्त कुणाल दुदावत।
कार्य को प्रारंभ नहीं करने वाले ठेकेदार होंगे ब्लैक लिस्ट। निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा करें, पानी की जांच लगातार करें। महापौर व निगम कमिश्नर कुणाल दुदावत ने निगम के विकास कार्यों की समीक्षा की। नागरिकों की समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के साथ हो। नगर निगम आयुक्त कुणाल दुदावत।
भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
बिलासपुर- महापौर और निगम कमिश्नर कुणाल दुदावत ने आज विकास भवन के दृष्टी सभाकक्ष में निगम अधिकारियों एवं जोन कमिश्नर की बैठक लेकर विकास समेत अन्य कार्यों की समीक्षा की।
इस दौरान मुख्यमंत्री घोषणा के एवं अन्य निर्माण कार्यों को तीव्र गति से करते हुए समय सीमा के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान ऐसे कार्य जिन्हें ठेकेदार निविदा व अनुबंध हो जाने के बाद भी प्रारंभ नहीं कर रहें, उन ठेकेदारों के कार्य को निरस्त कर उनके खिलाफ ब्लैक लिस्ट करने की कार्रवाई के निर्देश दिए। बैठक में सभी जोन की अलग-अलग समीक्षा करते हुए महापौर एवं निगम कमिश्नर ने राजस्व वसूली पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए.राजस्व की समीक्षा करते हुए वसूली की धीमी गति पर ठेका कंपनी स्पायरो को फटकार लगाया गया। महापौर ने जल विभाग और सभी जोन कमिश्नरों को बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए अपने क्षेत्रों में खासकर झुग्गी वाले क्षेत्र में पानी की सतत जांच के निर्देश दिए।
इसके अलावा पाइपलाइन की मानिटरिंग करने तथा लीकेज होने पर तत्काल ठीक करने के निर्देश दिए।
जहां आवश्यकता हो वहां पाइप बदलने के भी निर्देश दिए। इसके अलावा साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखने को कहा। समीक्षा बैठक में महापौर ने कहा की नागरिकों की मूलभूत समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के साथ करें, उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा ना हों। भवन अनुज्ञा पोर्टल के तहत प्राप्त आवेदनों को समय सीमा के भीतर निराकरण करने के भी निर्देश दिए। बैठक में महापौर एवं निगम कमिश्नर ने कहा की सभी जोन कमिश्नर अपने जोन के वार्डों का नियमित तौर पर भ्रमण करें और जहां समस्या है उसका समाधान करें। सड़क पर मलबा रखने वालों और फूटपाथ पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के भी निर्देश दिए। नए जुड़े क्षेत्रों के शासकीय भूमि का चिन्हांकन करने को कहा ताकि भविष्य में विकास कार्य कराया जा सकें।
आज की बैठक में प्रमुख रूप से सभापति, एमआईसी सदस्य राजेश शुक्ला, मनीष गढ़ेवाल, सीताराम जायसवाल, परदेशी राज, पार्षद सुरेश टंडन समेत निगम के सभी अधाकारी, इंजीनियर और जोन कमिश्नर उपस्थित थे।