भाजयुमो की मांग- दिवाली से पहले किसानों को धान का बोनस दे सरकार
सबका संदेश न्यूज- स्थानीय भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल के कार्यकर्ताओं ने 14 अक्टूबर को भाजपा कार्यालय में बैठक कर किसानों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की। बैठक में पदाधिकारियों ने कांग्रेस की प्रदेश सरकार से दिवाली के पहले किसानों को धान का बोनस देने की मांग की। इसके बाद एसडीएम कार्यालय जाकर एसडीएम को राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया।
भाजयुमो नेताअों ने कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा घोषणा-पत्र में प्रदेश के किसानों की संपूर्ण कर्जमाफी, दो सालों का बोनस तथा किसानों की लिंकिंग में लोन की कटी राशि की वापसी की बात कही थी, आज एक साल होने को हैं, इस ओर तत्कालीन कांग्रेस सरकार द्वारा कोई आशा की किरणें नजर नहीं आते दिख रही है। लाखों किसानों को उम्मीद थी कि इस दिवाली उनकी खास रहने वाली है, लेकिन गांवों के किसानों की आवाज आज चौक-चौराहों पर सुनी जाने लगी है। प्रदेश के किसानों की समस्याओं के लिए भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने चिंता करते हुए गूंगी-बहरी सरकार को नींद से जगाने के लिए भाजपा कार्यालय से पैदल मार्च करते हुए जय जवान जय किसान का नारा लगाते हुए एसडीए दफ्तर पहुंचकर एसडीएम टेकचंद अग्रवाल को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। कर्जमाफी की कुंठित नीति से किसानों की कर्जमाफी का प्रमाण-पत्र बांट कर राष्ट्रीय बैंकों के कर्जदार किसानों के जमीर को कुरेदने का काम किया। कांग्रेस सरकार किसानों की हितैषी है तो छत्तीसगढ़ के किसानों को दीपावली के पहले खातों में बोनस की राशि भेजें, जिससे उनका जीवन स्तर ऊंचा हो सके।
बैठक में भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष सत्यनारायण पटेल, जिला कार्यकारिणी सदस्य गणेश शंकर साहू, महामंत्री सूजे साहू, ओमप्रकाश निराला, नारायण सिंह पैकरा, नागेश साहू, पुसाऊ कैवर्त्य, राजेश पठारे, सुनील कैवर्त्य, नरेंद्र डडसेना, सुनील कैवर्त्य, सुनील राव, जगदीश प्रसाद, गुनी साहू, समारू कैवर्त्य, कांशी राम ध्रुव, राम कुमार खुंटे, राजेश कुमार साहू, दिलहरन साहू, पुष्कर पैकरा, मुकेश वर्मा, उमेश पटेल, अजित यदु, दशरथ पैकरा, देवेंद्र पैकरा, उमेंद वर्मा, थानू वर्मा, हेम दास, संत राम वर्मा, धर्मेंद्र कुमार पैकरा आदि कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।
कसडोल. एसडीएम को ज्ञापन देने जाते हुए भाजयुमो के कार्यकर्ता।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9993199117/9425569117