टाटाकासा पहुंच मार्ग हेतु सी सी रोड़ निर्माण कार्य का भूमिपुजन हुवा संपन्न
टाटाकासा पहुंच मार्ग हेतु सी सी रोड़ निर्माण कार्य का भूमिपुजन हुवा संपन्नजनपद सदस्य अश्वनी यदु द्वारा 15वे वित्त जनपद स्तर से कार्य स्वीकृत
कुंडा- पंडरिया ब्लॉक के अधिकतर गांव का सबसे बड़ा समस्या अभी रोड़ और नाली ही है मूलभूत समस्या के आभाव से जूझ रहे लोगों को अब धीरे धीरे ही सही राहत मिलती दिख रही जनपद पंचायत पंडरिया के जनपद सदस्य एवम् सभापति अश्वनी यदु ने कहा की हमें जो 15वे वित्त से राशि प्राप्त हो रही है हम प्रथम प्राथमिकता के साथ लोगों को राहत पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं आगे अश्वनी यदु ने कहा की मेरे जनपद क्षेत्र के ग्राम टाटाकासा ग्राम पंचायत अतरिया खुर्द का पहुंच मार्ग एकदम ज्यादा जर्जर था बरसात के वक्त आम जन को काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ता था इसी समस्या को देखते हुवे सी सी निर्माण हेतु स्वीकृत किया गया है जिसका भूमि पुजन करके निर्माण कार्य शुरु करवाया गया है अब दो तीन दीन के अंदर यह मार्ग पूर्ण हो जायेगा जिससे ग्राम वशियों को थोड़ी सुविधा उपलब्ध हो पायेगी भूमिपूजन
के दौरान अतरिया खुर्द सरपंच प्रतिनिधि श्री नरेश साहू जी पूर्व सरपंच प्रतिनिधी श्री बंटी कुर्रे जी वार्ड पंच हनुमंत जी पंच प्र रामायण कुर्रे जी मनोज कुर्रे जी एवम् ग्राम वाशी उपस्थित रहे