Uncategorized

करगी कला मण्डल के भाजपा कार्यकर्ताओ ने बूथ में जाकर जनसंपर्क कर मनाया हरेली के त्यौहार

सिरसहा,खरगा के मतदाताओ ने जनसंपर्क के दौरान भाजपा को जिताने का लिया संकल्प,

कोटा विधानसभा के करगीकला मंडल के कर्मठ भाजपा कार्यकर्ता ने शक्तिकेंद्र मनपहरी के बूथ क्रमांक 212 खरगा व् 213 सिरसहा में जुलूस निकाल कर कोटा विधानसभा और छत्तीसगढ़ व् केन्द्र में भाजपा की सरकार बनाने का संकल्प लिया गया शक्ति केन्द्र मनपहरी मे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के सेवा सुशासन और जन कल्याण के 9 वर्ष के सफलतम कार्यकाल को लेकर जन संपर्क अभियान चलाकर जनता को अवगत कराया गया ।और इस दौरान प्रदेश की कांग्रेस सरकार की विफलता वादाखिलाफी घोटालेबाजी लुट अराजकता पुरे प्रदेश मे फैला रही है जिसे जन संपर्क अभियान के तहत उजागर किया जा रहा है।भाजपा के इस जन संपर्क अभियान मे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा मिल रहे सुविधा एवं आर्थिक लाभ मध्यम परिवार को रसोई गैस, अमृत जल योजना,वृद्धा पेंशन,पतित्यागता पेंशन, दिव्यांग पेंशन,किसान सम्मान निधि, किसानों को केन्द्र के द्वारा 22.83 रुपया धान का समर्थन मूल्य दिया जा रहा है ऐसे अनेकों योजनाओं का लाभ सीधे मध्यम परिवार को लाभ मिल रहा है भाजपा को जिताने के लिए श्री जीवन मिश्रा व् भाजपा कार्यकर्ताओ के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी को मजबूत बनाने के लिए जन समर्थन मांगा गया। कार्यकर्ता और ग्रामवासीयो के द्वारा भारतीय जनता पार्टी जिन्दाबाद,नरेंद्र मोदी जिन्दाबाद, जय छत्तीसगढ महतारी व कोटा मे कमल खिलाना है बीजेपी को ही लाना है, के जयघोष के साथ कार्यकर्ताओ मे जोश भरा गया करगीकला मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ उनके द्वारा छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने का संकल्प लिया गया ।इस जन संपर्क अभियान मे प्रमुख रूप से जिला सांस्कृतिक प्रकोष्ठ सदस्य जीवन मिश्रा,मंडल उपाध्यक्ष माखन लाल साहू, मण्डल के मंत्री श्री मनहरण लाल डड़सेना, बुथ अध्यक्ष कुलबुल नवरंग सिरसहा बुथ अध्यक्ष खरगा गंगाराम ध्रुव शक्ति केन्द्र सहसयोजक श्री लवकुमार कौशिक वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता श्री देवीप्रसाद दुबे जी,श्री दुर्गेश नवरंग,राजा कुर्रे,विश्वनाथ नवरंग,श्री टीआर कुर्रे,शिवकुमार नवरंग,श्री सुनील श्रीवास ,रूपसिंह नेटी, दूजराम गोड़ आदि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button