छत्तीसगढ़
शासकीय डाटा एंट्री आपरेटर संघ ने किया कंबल वितरण Government Data Entry Operator Association did blanket distribution

शासकीय डाटा एंट्री आपरेटर संघ ने किया कंबल वितरण
शासकीय डाटा एंट्री आपरेटर संघ कबीरधाम द्वारा 12 दिसम्बर 2021 को जिले की अंतिम छोर में बसे ग्राम थुहापानी, कुण्डपानी, बोक्करखार, शम्भूपीपर , कबरी पथरा के वनवासी, बन्धुओं, बुजुर्गों, महिलाओं को कंबल वितरण किया गया, जिसे ग्रामवासियों ने सहर्ष स्वीकार किया।
शासकीय डाटा एंट्री ऑपरेटर संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि वनांचल क्षेत्र के वनवासी अपेक्षाकृत ज्यादा अभावग्रस्त रहते हैं। इसलिए ऑपरेटर संघ इन क्षेत्रों में कंबल वितरण को प्राथमिकता दे रही हैं। इस अवसर पर श्री जितेंद्र साहू, श्री रमेश महोबिया, श्री कुंदन साहू, श्री कमल देवांगन, श्री शैलेँद्र कोर्राम, श्री सतीश बाँधेकर, श्री लव साहू, श्री मनोज विशवकर्मा शामिल थे।