Uncategorized

कबड्डी कीट और ट्रेक शूट पाकर खिलाड़ी हुए गदगद,जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष जीवन मिश्रा ने किया कीट और ट्रेक शूट का वितरण,

कोटा – कोटा विधानसभा सभा क्षेत्र के रतनपुर से 10 किलोमीटर दूर खेलगाँव नवागॉंव में चेयरमेन राम प्रसाद मिश्रा फाउंडेशन कोटा व जिला कबड्डी संघ अध्यक्ष जीवन मिश्रा द्वारा कबड्डी खिलाड़ियों को कबड्डी किट व ट्रैकशूट का वितरण किया गया। कीट और ट्रेक शूट पाकर खिलाड़ी ख़ुश हुए।
ओमकारा स्पोर्ट्स क्लब खेलगाँव के कोच ओमकार जायसवाल ने बताया कि पानी टंकी खेल मैदान में सुबह, शाम कबड्डी प्रैक्टिस करने वाले ओमकारा स्पोर्ट्स क्लब के खिलाड़ियों को कबड्डी किट व ट्रैकशूट का वितरण जिला कबड्डी संघ अध्यक्ष जीवन मिश्रा द्वारा किया गया। कबड्डी किट व ट्रैकशूट प्राप्त कर खिलाड़ी के चेहरे में रौनक़ दिखाई दिया।और मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस कबड्डी किट व ट्रैकशूट वितरण के दौरान भाजपा मंडल उपाध्यक्ष प्रभुनाथ साव , खेलमैदान संरक्षक गुलाब श्याम, डॉक्टर सूर्यप्रकाश जायसवाल, गोपाल श्याम (शिक्षक), प्रकाश जायसवाल( जेल प्रहरी), गोविंदा जायसवाल (छ. ग.पुलिस), संजय मरावी (छ. ग. सशत्र बल), अजय श्याम(छ. ग. सशत्र बल), नारायण श्याम, गणेश साहू, आदि लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button