रॉयल किड्स कान्वेंट की प्राचार्य डॉ. रश्मि साव (सी.जी. बोर्ड) की सेवानिवृति पर विदाई समारोह
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/07/Dr.-Rashmi-Sao-Farewell-780x470.jpg)
दुर्ग | शहर के मध्य स्थित रॉयल किड्स कान्वेंट ने अपनी पारम्परिक विधा का पालन करते हुए आदरणीय डॉ. रश्मि साव के सेवानिवृति समारोह का आयोजन किया गया | जिसमे सर्वप्रथम सरस्वती जी की पूजा अर्चना कर संस्था के आशीर्वादक श्री लाल शंकर बहादुर सिंह एवं संस्थापक डॉ. जयंत बहादुर सिंह को याद कर दो मिनट का मौन रख कर उन्हें श्रद्धाजलि दी गई | इस समारोह में प्रशासक श्री संजय बहादुर सिंह, बोर्ड मेम्बर श्री श्रेयांश बहादुर सिंह, सीआईएससीई बोर्ड, सीजी. बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड के प्राचार्य, उपप्राचार्य एवं शिक्षकवृंद की गरिमामयी उपस्थिति में मैडम साव का श्रीफल, शॉल एवं पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया | और उन्होंने उनके सुखद कार्यकाल के पलो को याद किया गया | इस अवसर पर सभी ने अपने उदगार व्यक्त करते हुए कविता, गीत और अपने विचारो के माध्यम से उनके कार्य की भूरी भूरी सराहना की | और मैडम साव ने भी भावविभोर होकर यह बताया कि शाला में उनके कार्यकाल में सबके साथ बिताया समय वे कभी नहीं भूल पायेंगी | जीवन भर उनके मधुर स्मृतियों में संचित रहेगा | अंत में सभी ने नम आँखों से विदाई दी और उनका अपनापन प्यार और उनके द्वारा दी हुई शिक्षा को याद किया |
इस अवसर पर शाला की अध्यक्षा श्रीमती सविता जे बी सिंह, उपाध्यक्ष श्री अशोक चौधरी, प्रशासक श्री संजय बहादुर सिंह एवं शाला के एकेडेमिक डायरेक्टर/प्राचार्य श्री मधुसुदन नायर सहित सभी शिक्षक – शिक्षिकाओं ने उनके स्वस्थ और सुखद जीवन के लिए ईश्वर से उनके उज्जवल भविष्य की कामना की