खास खबर

किसी की पुरानी कार सस्ते में खरीदने से पहले हो जाइए सावधान, वरना पड़ सकता है महंगा

सबका संदेश न्यूज- पिछले 10 महीने से ऑटो सेक्टर मंदी की गिरफ्त में है। कार कंपनियों ने इ मंदी से बचने के लिए जो डिस्काउंट इस बार दिए हैं वो इससे पहले कभी नहीं दिए। लेकिन ऑटो सेक्टर में मंदी के बीच इन दिनों पुरानी कारों की मांग बढ़ रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक OLX पर पुरानी कारो के खरीदार 20 से 30 साल की उम्र के लोग ज्यादा है। ये वही लोग हैं वो पहले बार अपने कार खरीदते हैं। इस समय देश में पुरानी कारों का बाजार 44 लाख यूनिट्स का है जोकि 2023 तक बढ़कर 66 लाख यूनिट्स तक रहने का अनुमान है। लेकिन पुरानी कार खरीदने में जोखिम भी है। अगर सही जानकारी न हो तो सस्ती कार कभी कभी बहुत महंगी पड़ती है। इसलिए यहां आपको आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे खास टिप्स जिनको जानने के बाद आप एक अच्छी सेकंड हैंड कार खरीद सकेंगे।

बजट तय करें

सबसे पहले आपको अपना बजट तय करना होगा कि आपको कितनी तक की कार लेनी है। बजट ऐसा रखें कि आप पर ज्यादा बोझ न पड़ें। अगर लोन लेकर पुरानी कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो लोन इतना ज्यादा नहीं लेना कि बाद में सस्ती कार की EMI आपको महंगी पड़े और उस पर लगने वाली ब्याज दर भी सिरदर्द लगे।

कार फाइनल करें

पुरानी कार लेने से पहले आपको यह भी फाइनल करना होगा कि किस कंपनी की कार और कौन सा मॉडल लेना है। अगर यह आपने तय कर लिया तो कार खरीदने का लगभग आधा काम तो समझो आपका हो गया। फिर जो कार अपने फाइनल की है उसे सर्च करें। अगर आपको कोई मॉडल पसंद आता है तो फिर शुरू करें आगे की डील, अब एक पुरानी कार पर कैसे डील करनी चाइये? आइये जानते हैं।  

सर्विस रेकॉर्ड 

कार की सर्विस हिस्ट्री कार मालिक से लेकर देखें। जिससे आपको पता चल जाएगा कि कार की सर्विसिंग और मेंटेनेंस कब-कब हुई है और कब कोई बड़ी खराबी  कार में हुई । सर्विस हिस्ट्री से यह भी पता चल जाएगा कि इंजन ऑयल सही समय पर बदलवाया जा रहा है या नहीं। कार की हुड खोलकर यह भी चेक कर लें कि किसी तरह की कोई लीकेज तो नहीं है। 

कार के मैकेनिक को दिखाए

कार को जब देखने जायें तो अपने साथ एक मैकेनिक को अवश्य लेकर जाएं। कार को अंदर और बाहर दोनों तरफ से अच्छे से चेक करना होगा। कार के सभी पार्ट्स बॉडी, पेंटिंग, इंजन, दरवाजे, डिग्गी, हुड, लाइट, शीशे इत्यादि को बारीकी से जॉच लें। 

RC की जांच करें

कार को खरीदते वक्त जाहिर है आप उसकी आर सी  जरुर देखेंगे लेकिन RC में लिखी डेट बोनट के नीचे गाड़ी की मैन्युफैक्चर डेट से मिलती है या नहीं यह भी चेक कर लें।

टेस्ट ड्राइव जरूर करें

किसी भी गाड़ी को जब तक आप चला कर नहीं देखेंगे आपको कार की सही कंडीशन का अंदाजा नही होगा। इसलिए कार चलाकर उसका पिकअप, गियर शिफ्टिंग, एक्सिलेरेटर का पता लगाया जा सकता है कि इनमें कोई खराबी तो नहीं है।

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9993199117/9425569117

 

Related Articles

Back to top button