छत्तीसगढ़

बजरंग दल द्वारा पश्चिम बंगाल में हुए हत्याओ को लेकर महामहिम के नाम ज्ञापन सौंपा

सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़ कवर्धा-10 अक्टूबर मुशीरीदाबाद  में हुए जघन्य हत्या गर्भवती महिला व उनके बेटे व उनके पति प्रकाश पाल के विििषयय  को

लेकर बागला देशी मुश्लिम घुसपैठियो को ममता सरकार द्वारा असवैधानिक दुष्कृतियो की अनदेखी को ले कर 

निम्न माँग जिला कबीरधाम प्रशासन को शौपी

1-पश्चिम बंगाल में राष्ट्र पति शासन लगाकर हत्या कांड की सीबीआई जांच करवाकर बागला देशी घुसपैठीयो को

वापस बगला देश भेजा जाए।बिल में संसोधन कर करनें का भी जिक्र 

एवं राष्ट्र विरोधी असमाजिक तत्वों का पहचान कर उन सब पर कड़ी कार्यवाही की मांग करते हुए।बजरंग दल जिला संयोजक गौरव गुप्ता एवम अन्य साथी गण ने मांग रखी हैं।

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9993199117/9425569117

Related Articles

Back to top button