शाला प्रवेश उत्सव पर सरस्वती साइकिल योजना के तहत किया साइकिल का वितरण
रतनपुर – शासकीय हाई स्कूल करैहापारा रतनपुर में शासन की महत्वाकांक्षी योजनान्तर्गत “सरस्वती सायकल योजना” के छात्राओं को सायकल वितरण कर, शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया।
सायकल वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जमीर खान अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति अध्यक्षता एचएम कुरेशी सेवानिवृत्त व्याख्याता शासकीय हाई स्कूल करैहपारा ,विशिष्ट अतिथि ममता मिश्रा प्राचार्य हाई स्कूल करैहपारा मौजूद रही।
इस अवसर पर छत्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि जब से छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार आयी है तब से बेटियों के लिए अनेको योजनाओं क्रिनांवयन किया जा रहा है।
इस योजना के तहत साइकिल प्राप्त करने वाली छात्राओं के लिए शासन से मिले उपहार उनकी आगे की पढाई के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। विद्यालय से दूर रहने वाली और आर्थिक तंगी से जुझ रहे परिवार की बेटियो के लिए यह योजना एक बडा वरदान है। इस योजना के तहत साइकिल प्राप्त करने वाली छात्राएं अपने घरों से आसानी से पढाई के लिए स्कूल पहुंच सकती है।
कार्यक्रम में प्राचार्य ने शाला की उपलब्धियों व भविष्य की कार्ययोजनाओं को भी सामने रखी। इस अवसर पर शंकर लाल पटेल दर्शन सिंह क्षत्री, हकीम मोहम्मद, संतोष कुम्हार, उपस्थित रहे साथ ही सम्मानीयगण राधेश्याम पटेल, बैसाखू राम मानिक लाल कश्यप शिवशंकर धीवर रोशन तंबोली बाला प्रसाद तंबोली, सुधांशु तिवारी, मदीना बी, प्रेमलता तंबोली, आरजू बेगम, तथा विद्यालय स्टाफ से मोहिता बाजपेई, राधिका तंबोली, मिनी बैनर्जी पूनम जोशी, शाला के प्राचार्य व स्टॉप उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अशोक शर्मा द्वारा किया गय।