राज्य मानसिक चिकित्सालय सेंदरी में बनेगा नशा मुक्ति वार्ड। कमिश्नर की अध्यक्षता में जीवनदीप समिति की बैठक आयोजित।
राज्य मानसिक चिकित्सालय सेंदरी में बनेगा नशा मुक्ति वार्ड। कमिश्नर की अध्यक्षता में जीवनदीप समिति की बैठक आयोजित।
भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
बिलासपुर- कमिश्नर भीम सिंह की अध्यक्षता में आज यहां उनके कार्यालय के सभाकक्ष में सेंदरी स्थित राज्य मानसिक चिकित्सालय की जीवनदीप समिति की बैठक संपन्न हुई।
बैठक में मरीजों के लिए अस्पताल में सुविधाएं बढ़ाने के लिए सर्वसम्मति से कई निर्णय लिए गए। चिकित्सालय में डिजिटल एक्स-रे की सुविधा मरीजों के लिए उपलब्ध कराई जाएगी। कमिश्नर ने चिकित्सालय परिसर से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल में नशा मुक्ति वार्ड की स्थापना और घुमंतू बेसहारा मरीजों के लिए प्रतिनिधि नामांकित करने के निर्देश समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को दिए।
बैठक में कमिश्नर ने चिकित्सालय में विभिन्न मरम्मत और निर्माण कार्य जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। इन कार्याें में बाथरूम मरम्मत, दरवाजा, वाहन शेड, सीसी रोड, दो कक्षों का पार्टिशन जैसे कार्य शामिल है। अस्पताल संचालन के लिए पूर्व में खर्च किए गए जरूरी 2 लाख 99 हजार 613 रूपये की कार्याेत्तर स्वीकृति भी प्रदान की गई। बैठक में अधीक्षक डॉ. बी. आर. नंदा ने अस्पताल का प्रतिवेदन एवं पूर्व की बैठक में लिये गये निर्णयों का पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि वर्तमान में अस्पताल में 142 मरीजों की भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। प्रतिदिन लगभग 104 मरीजों का ओपीडी में इलाज किया जा रहा है एवं आईपीडी में 3 मरीजों की भर्तियां की जाती है। विगत 6 माह में अस्पताल के जरिए 18 हजार 820 बाह्य रोगियों एवं 605 अंतः रोगियों का इलाज किया गया।
बैठक में अस्पताल अधीक्षक डॉ. बी.आर. नंदा, संयुक्त संचालक स्वास्थ्य डॉ. प्रमोद महाजन, संयुक्त संचालक समाज कल्याण श्रीमती श्रद्धा मैथ्यु सहित समिति के सदस्य, अधिकारी मौजूद थे।