बूथचलो अभियान के तहत बैठक में चर्चा परिचर्चा किया गया
बूथचलो अभियान के तहत बैठक में चर्चा परिचर्चा किया गया
कुंडाबूथ चलो अभियान अंतर्गत ग्राम पेंड्री कला ( कुंडा ) में पेंड्री कला बूथ प्रभारी श्री पूरण सिंह धुर्वे के द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच में मीटिंग किया गया इस दौरान ज़िला महामंत्री कांग्रेस कौशल चन्द्राकर , युवा एवं स्थानीय कांग्रेस नेता योगेश्वर चन्द्राकर , हरेंद्र चन्द्राकर , रोहित मनिकपुरी , गौतम दास , एवं अन्य थे इस दौरान युवा एवं स्थानीय कांग्रेस नेता योगेश्वर चन्द्राकर ने बताया की कांग्रेस पार्टी के द्वारा 15 के जगह 20 क्विंटल धान ख़रीदना बताया गया और बोले की किसानो के लिए भी एक बड़ा लक्ष्य है कि प्रति एकड़ २० क्विंटल धान उत्पादन करना अक्सर देखा गया है छत्तीसगढ़ के उत्तर एवं दक्षिण छत्तीसगढ़ में बीहड़ पहाड़ी इलाक़ा एवं वनाछादित होने की वजह से धान का उत्पादन का मैदानी इलाक़ा के बनिस्पथ कम होना पाया है भूपेश बघेल सरकार के द्वारा प्रदेश में संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं को घर-घर पहुंचाना हमारा पहली लक्ष्य है अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे