रतनपुर

चपोरा हायर सेकण्डरी स्कूल में अरूण सिंह चौहान ने सायकल स्टैण्ड हेतु भूमि पूजन किया, सरस्वती सायकल का वितरण करते हुए ग्राम पंचायत कई सौगातें दी 

रतनपुर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चपोरा में जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान ने कक्षा नवमीं नवप्रवेशी विद्यार्थियों को शासन की महत्वाकांक्षी योजना नि:शुल्क सरस्वती सायकल का वितरण करते हुए कहा कि हर जाति -धर्म के विद्यार्थी को इस योजना का लाभ मिलता है । विद्यार्थी प्रतिदिन विद्यालय आवें और मन लगाकर पढ़ाई करें साथ मिडिल स्कूल में शिक्षक की कमी को शीघ्र दूर करने की बात कहीं । बहुप्रतीक्षित मांग विद्यार्थियों के सायकल -वाहन के लिए सायकल स्टैण्ड के लिए हायर सेकण्डरी कैंपस में भूमि पूजन किया गया । अध्यक्षता करते हुए सरपंच गोवर्धन सिंह आर्मो ने स्वागत भाषण करते पंचायत में बुनियादी आवश्यकताओं की मांग रखी । जिला पंचायत अध्यक्ष जी ने खुंटापारा मोहल्ला में सामुदायिक भवन , ग्राम बांसाझाल में सीसीरोड का आधार शिला रखी ।
विद्यालय परिवार द्वारा अरूण सिंह चौहान , गोवर्धन आर्मो , दाऊराम जायसवाल , हेमंत सिंह क्राँति , बरन लाल जायसवाल , संजय जायसवाल , रामकुमार वैष्णव , यासीन खान , धर्मेन्द्र देवांगन , जयराज दीक्षित , श्रीमती रेशम आर्मो , कृष्णा साहू , कमल बिरको , महादेवा , संजू सिंह चौहान , रवि परिहार , रमेश श्यामले , पंचराम पोर्ते आदि अतिथियों का प्राचार्य डाँ. आर .के. खोटे , आर.डी. पोर्ते , मनीष उइके , राजकुमार दिनकर , राजेश राजपूत , अजय ताम्रकार , उइके बाबू द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया । कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता तिलक खुरसेंगा ने किया तथा प्राचार्य द्वारा सभी अतिथियों का धन्यवाद करते हुए आभार व्यक्त किया ।

Related Articles

Back to top button