छत्तीसगढ़

खम्हरिया के सरपंच ने सरपंच पद से इस्तीफा

 

बिलासपुर छत्तीसगढ़

टेकचंद कारडा

तखतपुर_ अपने ही विकास कार्य से संतुष्ट न होकर खम्हरिया के सरपंच ने सरपंच पद से इस्तीफा विधायक रश्मि सिंह सहित कलेक्टर, एसडीएम, सीईओं जिला पंचायत को आवेदन देते हुए पद से मुक्त करने की मांग की है।
एक बार यदि जनप्रतिनिधि निर्वाचित हो जाए तो व्यक्ति चाहता है कि वह बार बार प्रतिनिधि बने, निर्वाचित होता रहा और निर्वाचित होने के बाद हमेशा जितने का ख्वाब देखता है यदि किसी कानूनी मामले में किसी जनप्रतिनिधि को पद से पृथक करने का आदेश मिल जाता है तो वह दूसरे दिन न्यायालय जाकर स्टे लेने का प्रयास करता है पर इस सब मामले में खम्हरिया के सरपंच पत्रिका ध्रुव अपवाद है। पत्रिका जिस समय सरपंच के लिए नामांकन दाखिल की थी तब वह लोगों को आश्वस्त की थी लोगों को भरोसा दिलाई थी कि वह पंचायत क्षेत्र का विकास कार्य कराऐंगी और यहीं उसका केवल एक मात्र उद्देश्य रहेगा पर अपने सवा तीन साल के कार्यकाल में उसे लगा कि वह पर्याप्त विकास कार्य नही करा पायी है शायद उसे लोगों की भावना का भी ख्याल है और यहीं वजह है कि अपने पद से मुक्त होने के लिए आवेदन देते हुए एक नई मिशाल दे रही है। खम्हरिया के सरपंच श्रीमती पत्रिका ध्रुव ने विधायक सहित अन्य अधिकारीयों को सौंपे आवेदन में कहा है कि वह लगभग 3 वर्ष 4 माह से ग्राम पंचायत खम्हरिया का सरपंच का दायित्व का निर्वहन कर रही है अभी तक वह जो भी अपने पंचायत क्षेत्र में विकास कार्य कराई है उससे वह संतुष्ट नही है। पंचायत के विकास कार्य के लिए कलेक्टर एवं मुख्यमंत्री से विकास कार्य के लिए मांग हेतू आवेदन दिया था लेकिन आज तक उसके आवेदन पर कोई कार्यवाही नही हुई है। और वह अपने कार्यकाल में पंचायत क्षेत्र का उचित विकास कार्य नही करा पा रही है इसलिए सरपंच पद से मुक्त होना चाह रही है।
ग्राम पंचायत क्षेत्र में विकास कार्यो के लिए स्वीकृति हेतू विभिन्न कार्यालयों और जगहों में आवेदन मेरे द्वारा दिया गया लेकिन किसी के द्वारा ध्यान नही दिया गया इसलिए मैं अपने पद से मुक्त होने के लिए आवेदन दे रही हूं। जब मैं क्षेत्र का विकास नही कर सकी तो मुझे पद में बने रहने का कोई औचित्य नही है। *पत्रिका ध्रुव सरपंच ग्राम पंचायत खम्हरिया।*

सरपंच के द्वारा पद से मुक्त करने का आवेदन प्राप्त हुआ है जिसे नियमानुसार कार्यवाही हेतू एसडीएम कार्यालय को भेज दी गई है। *हिमांशु गुप्ता सीईओं जनपद पंचायत तखतपुर।*

खम्हरिया के सरपंच श्रीमती पत्रिका ध्रुव का आवेदन मेरे कार्यालय को नही मिला है पर जनपद पंचायत में जो आवेदन की है उसकी सूचना जनपद की ओर से दी गई है। *सूरज कुमार साहू एसडीएम, तखतपुर।*

Related Articles

Back to top button