खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

विधायक व महापौर ने शासकीय महात्मा गांधी प्राथमिक स्कूल मे 18 बालिकाओं को साइकिल वितरण;

साइकिल पाकर छात्राओं के खिले चेहरे:

दुर्ग। नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत सरस्वती साइकिल योजना के तहत इंदिरा मार्केट मोती कम्प्लेक्स स्थित महात्मा गांधी शासकीय महात्मा गांधी स्कूल में में शनिवार को छत्तीसगढ़ सरकार की सरस्वती साइकिल योजना के तहत निशुल्क साइकिल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान विधायक अरुण वोरा,महापौर धीरज बाकलीवाल ने शिक्षा विभाग के प्रभारी मनदीप सिंह भाटिया,एमआईसी भोला महोविया के साथ 18 छात्राओं को निशुल्क साइकिल वितरित की गई। बालिकाओं को साइकिल वितरण के दौरान छात्रों को साइकिल
प्रदान करते हुए विधायक अरुण वोरा व महापौर धीरज बाकलीवाल ने बताया कि विद्या अध्ययन में बालिकाओं के लिए दूरी बाधक न हो इसलिए सरस्वती साइकिल योजना की शुरुआत की गई थी। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने सरस्वती साइकिल योजना के तहत प्रदेश की बालिकाओं को साइकिल वितरण कर घर से स्कूल की दूरी को कम कर दिया है। महापौर धीरज बाकलीवाल ने सभी बालिकाओं को नियमित रूप से समयानुसार विद्यालय आने और पढ़ाई कर अपने स्कूल और माता -पिता का नाम रौशन करने का संदेश दिया गया।उन्होंने कहा कि छात्राओं को
अब स्कूल आने जाने में परेशानी नहीं होगी।उन्होंने ये भी कहा कि हमारी सरकार शिक्षा के क्षेत्र में बहुत काम कर रही है इसके साथ साथ बच्चों पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।कार्यक्रम में अजय मिश्रा,राजकुमार पाली,
स्कूल के प्रधान पाठक, व्याख्याता के अलावा अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button