जिला स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव में संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि सिंह ने दिलाई मतदाता शपथ।
जिला स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव में संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि सिंह ने दिलाई मतदाता शपथ।
भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
बिलासपुर- मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप के तहत आज जिला स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव में संसदीय सचिव रश्मि आशीष सिंह ने कार्यक्रम में मौजूद जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को आगामी विधानसभा निर्वाचन एवं अन्य निर्वाचनों में अपने मताधिकार का उपयोग करने की शपथ दिलाई।
इस दौरान बिलासपुर विधायक शैलेष पाण्डेय, महापौर रामशरण यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान, मण्डी अध्यक्ष राजेन्द्र शुक्ला, जितेन्द्र पाण्डेय, जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा, अरपा बेसिन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभयनारायण राय, योग आयोग के सदस्य रविन्द्र सिंह, नगर निगम सभापति शेख नजरूद्दीन, विजय केशरवानी, पार्षदगण सर्व शैलेन्द्र जायसवाल, बंधु मोर्य, नासिर खान, एलडरमेन सुबोध केसरी, एसएमडीसी के सदस्य संजय महोबे, जिला शिक्षा अधिकारी डीके कौशिक, रामेश्वर जायसवाल, अनुपमा राजवाड़े, एडीपीओ डॉ. अनिल तिवारी सहित स्वामी आत्मानंद विद्यालयों के प्राचार्य, शिक्षा विभाग के जिला स्तरीय अधिकारीगण, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सहित विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक एवं शिक्षकगण मौजूद थे।