जांजगीर

बढती महंगाई मे लाल टमाटर ने किया हाल बेहाल पांच प्रतिशत डीए मे भी जारी रहेगी हडताल …..अनुभव तिवारी

अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के बैनर तले सभी कर्मचारी साथी सात जुलाई को कचहरी चौक स्थित सी मार्ट के सामने एकजुट होकर धरना देने की अपील नवीन शिक्षक संघ के व्दारा किया जा रहा है इस संबंध मे विस्तृत जानकारी देते हुए नवीन शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अनुभव तिवारी ने बताया की पांच प्रतिशत महंगाई भत्ता की घोषणा इस बढती महंगाई मे उँट के मुंह मे जीरे के समान है जहां टमाटर की कीमत सौ के पार है वही कर्मचारियो को डीए के नाम पर पांच प्रतिॆशत का झुनझुना पकडाया गया है जिसमे एरियर के साथ एचआरए के लिए कर्मचारियो को तरसना पड रहा है इससे कर्मचारी आक्रोशित है कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर जांजगीर चांपा जिले के कचहरी चौक के पास सी मार्ट के सामने धरना स्थल पर जिले के साथी अपने मांगो के संबंध प्रदर्शन कर मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौंपेंगे, धरना का कार्यक्रम 11 बजे से 4 बजे तक रहेगा, पश्चात 4 बजे कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जायेगा नवीन शिक्षक संघ के सभी शिक्षक साथी सात जुलाई को कचहरी चौक मे अपनी उपस्थिति देवे

Related Articles

Back to top button