शिक्षा

प्रफुल्ल कुमार लोनिया कक्षा दसवी मे 95-3अंक प्राप्त कर लोरमी को गौरवान्वित किया

लोरमी-शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डिण्डौरी कक्षा दसवी का छात्र वार्षिक परीक्षा मे सभी विषय मे विशेष अंक के साथ 95-3प्रतिशत अंको के साथ विद्यालय मे प्रथम स्थान प्राप्त कर लोरमी अंचल को गौरवान्वित किया है।ग्यात हो प्रफुल्ल कुमार लोनिया नवरंगपुर निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक रामसनेही लोनिया के पुत्र विग्यान शिक्षक रामसुहावन लोनिया के सुपुत्र व व्याख्याता रामस्वरूप लोनिया के भतीजे है।उक छात्र को बीईओ डीएस राजपूत, एबीईओ राजेन्द्र निर्मलकर, सरपंच संजीव शर्मा, प्राचार्य एम एल अहिरवार, शिक्षक डाक्टर सत्यनारायण तिवारी सहित मनियारी साहित्य एवम सेवा समिति लोरमी,मानस समिति नवरंगपुर डिण्डौरी,सहित अनेक संगठनो ने बालक के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ बधाईया प्रेषित की है।

Related Articles

Back to top button