छत्तीसगढ़

71 करोड़ रुपए से अधिक का हो चुका मजदूरी भुगतानः सीईओ जिला पंचायत

71 करोड़ रुपए से अधिक का हो चुका मजदूरी भुगतानः सीईओ जिला पंचायत

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री संदीप कुमार अग्रवाल चर्चा करते हुए बताते हैं कि ग्रामीणों को रोजगार देने के लिए शुरुआत से ही योजनाबद्ध रूप में कार्य किया गया। पूर्व से निर्माण कार्यों की स्वीकृति, अधिक से अधिक मजदूरी मूलक कार्य करना, समय पर मजदूरी भुगतान एवं मैदानी कर्मचारियों की नियमित समीक्षा प्रत्येक स्तर पर की गई जिससे ग्रामीणों को समय पर रोजगार गारंटी योजना का लाभ मिले। सीईओ ने आगे कहा कि योजना में अभी तक 71 करोड़ 70 लाख 97 हजार रुपए  मजदूरी भुगतान ग्रामीणों को उनके बैंक खातों में आधार बेस्ड पेमेंट के माध्यम से प्राप्त हो चुका है। योजना से ग्रामीणों को समय पर रोजगार का अवसर मिला साथ में मजदूरी भुगतान होने से ग्रामीणों की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति हो रही है।
उल्लेखनीय है कि जिले में तालाब गहरीकरण, नया तालाब निर्माण, डबरी निर्माण, अमृत सरोवर, कूप निर्माण, कच्चा नाली निर्माण, मिट्टी सड़क निर्माण, आंगनबाड़ी भवन, ग्राम पंचायत भवन सेगरीग्रशन शेड निर्माण जैसे अनेक निर्माण कार्य नरेगा योजना में कराए जा रहे हैं। एक और जहां इन निर्माण कार्यो से ग्रामीणों को रोजगार के साथ आजीविका संवर्धन के लिए नए साधन उपलब्ध हो रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर स्थाई परिसंपत्ति के निर्माण से जल संरक्षण करते हुए ग्रामीणों के लिए मूलभूत सुविधाओं का विस्तार हो रहा है।

Related Articles

Back to top button