मेष राशि
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आपको मित्रों का सहयोग और सानिध्य भरपूर मात्रा में मिलेगा। यदि आपने किसी काम को अति उत्साहित होकर किया, तो उसमें आज आपसे कोई गलती हो सकती है। आप कार्यक्षेत्र में आज अच्छी नीतियों को अपनाएंगे, जिनसे आपको अच्छा लाभ अवश्य मिलेगा। विद्यार्थी कुछ नया सीखने की पूरी कोशिश करेंगे। आप अपने बल और बुद्धि से वह सब कुछ पा सकते हैं, जिसकी अभी तक आपके पास कमी थी अच्छा लाभ मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा।
वृष राशि
आज का दिन आपके लिए व्यापार के मामले में अच्छा रहने वाला है। आप जल्दबाजी में कोई काम ना करें और विभिन्न कार्यों में नियंत्रण बनाए रखने की कोशिश करें। आपको कोई बड़ी उपलब्धि मिल सकती है। नौकरी में तरक्की मिलने से आप परेशान रहेंगे, लेकिन जो विद्यार्थी विदेश जाकर शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, उन्हें कोई बेहतर अवसर मिल सकता है। आपकी किसी पुराने मित्र से कहासुनी हो सकती है और आपको कार्यक्षेत्र में छोटों की गलतियों को बड़प्पन दिखाते हुए माफ करना होगा, तभी आप लोगों से आसानी से काम निकलवा पाएंगे।
मिथुन राशि
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। साझेदारी में किसी काम को करने में आप पूरी रुचि दिखाएंगे और आपका सामाजिक दायरा भी बढ़ेगा। कुछ नए लोगों से मेलजोल बढ़ाने में आप कामयाब रहेंगे। आप अपने कामों में आगे बढ़ेंगे, जो आपके लिए बेहतर रहेगा। जीवनसाथी के साथ आज आप किसी हर्ष और मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। कार्यक्षेत्र में किए गए प्रयासों में आपको सफलता मिलेगी और आप अपने आवश्यक कार्य में तेजी बनाने का भी पूरा प्रयास करेंगे।
कर्क राशि
आज का दिन आपके लिए धन संबंधित मामले में जीत दिलाने वाला रहेगा। भावनात्मक चर्चाएं प्रभावपूर्ण रहेंगी और समन्वय की भावना आपके अंदर बना रहेगी। परिजनों से बातचीत करते समय तालमेल बनाए रखें। आपके जीवन स्तर में सुधार होगा और आप अपने दोस्तों के साथ कुछ खुशी भरे पल साझा करेंगे। आपका किसी नई संपत्ति की खरीदारी का सपना पूरा हो सकता है। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई पर पूरा फोकस बनाए रखना होगा, नहीं तो उन्हें समस्या हो सकती है। आप अपने परिवार के सदस्यों की जरूरतों पर पूरा ध्यान देंगे।
सिंह राशि
आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। आपको परिवार के सदस्यों के साथ किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा। रचनात्मक कार्य से आज आप जुड़ेंगे। यदि आपको कोई निवेश करने का मौका मिले, तो दिल खोलकर करें। प्रेम जीवन जी रहे लोगों के लिए दिन मंगलमय रहेगा और उम्मीद से ज्यादा धन मिलने से आज आप प्रसन्न रहेंगे। आपका कोई मित्र आपके घर दावत पर आ सकता है। परिवार में किसी सदस्य से आप अपने मन की किसी बात को लेकर बातचीत कर सकते हैं। राजनीतिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को आज किसी बड़े पद की प्राप्ति होगी।
आज का दिन आपके लिए आय और व्यय मे संतुलन बनाए रखने के लिए रहेगा। संतान को आप संस्कारों और परंपराओं का पाठ पढ़ाएंगे। सगे संबंधियों से आप कोई जरूरी जानकारी शेयर ना करें। यदि जीवनसाथी से आपकी किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी, तो वह आज दूर होगी। आप अपने खर्चों पर नियंत्रण बनाए रखें, नही तो समस्या हो सकती है। जो लोग विदेश जाने की योजना बना रहे थे, तो उनकी इच्छा भी आज पूरी हो सकती है। आप जीवनसाथी के लिए कोई उपहार लेकर आ सकते हैं। किसी काम को करने में यदि आपने लापरवाही बरती, तो बाद में आपको समस्या हो सकती है।
आज का दिन आपके लिए व्यवसाय के मामले में अच्छा रहने वाला है और आपके प्रभाव व प्रताप में वृद्धि होने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आप बड़ी सोच का लाभ उठाएंगे। पारिवारिक रिश्तों में चल रही अनबन आज वरिष्ठ सदस्यों की मदद से दूर होगी। मित्रों के साथ आप किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। आज आपको कोई बड़ी उपलब्धि मिल सकती है। व्यापार में सफलता मिलेगी। आप कुछ नई जानकारी लोगों से साझा करेंगे। आप अपनी अच्छी सोच का कार्यक्षेत्र में लाभ उठाएंगे। भाई बहनों का आपको पूरा साथ मिलेगा।
आज का दिन आपके लिए धन संबंधित मामलों में अच्छा रहने वाला है। करियर को लेकर परेशान चल रहे लोगों को आज कोई खुशखबरी सुनने को मिलेगी। आपकी पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि होने से आज आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आप अपने व्यवसाय के कामों पर पूरा फोकस बनाए रखें। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपको यदि कोई शुभ सूचना सुनने को मिले, तो आपको उसे तुरंत आगे ना बढ़ाएं। यदि आप अपने कामों को लेकर परेशान चल रहे हैं, तो वह भी आज दूर हो सकते हैं। यदि आपने पहले किसी से धन उधार लिया था, तो आप आज उसे भी काफी हद तक उतारने में सफल रहेंगे।
आज का दिन आपके लिए अचानक लाभ दिलाने वाला रहेगा। कामकाज के मामले में दिन अच्छा रहने वाला है। आपको अचानक लाभ मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा और यदि आपक आज किसी धार्मिक यात्रा पर जाने के योग बनते दिख रहे हैं। माता-पिता से आप परिवार में किसी सदस्य के विवाह में आ रही समस्या को लेकर बातचीत कर सकते हैं। यदि नौकरी में कार्यरत लोग अपनी नौकरी में बदलाव की योजना बना रहे थे, तो उनकी वह इच्छा आज पूरी हो सकती है। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों की छवि आज और निखरकर आएगी। कोई मित्र उन्हें आज धोखा दे सकता है।
मकर राशि
आज का दिन आपके लिए अपनी भावनाओं पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए रहेगा और आवश्यक कार्यो में आप अनुशासन रखें। आपने यदि किसी अनजान पर भरोसा किया, तो बाद में उससे आपको समस्या होगी और आप अपने कुछ कामों में तेजी बनाए रखें, तभी वह पूरे हो सकेंगे। किसी की सलाह आपके लिए कारगर सिद्ध होगी। किसी काम के मामले में आप अपनी आंख व कान दोनों खुले रखकर काम करना होगा और अपने स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं को नजर अंदाज करने से बचें। विद्यार्थी को बौद्धिक और मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है।
आज का दिन प्रेम जीवन जी रहे लोगों के लिए खुशनुमा रहने वाला है। स्थायित्व की भावना आपके अंदर बनी रहेगी। स्वास्थ्य में यदि कुछ समस्याएं लंबे समय से आपको घेरे हुए हैं, तो आपको उन्हें नजरअंदाज करना होगा और विभिन्न योजनाओं को आज आप गति देंगे। साझेदारी में किसी काम को करने से आज आपको अच्छा लाभ मिलेगा। कार्यक्षेत्र में आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे। अधिकारियों का दिल जीतने में आप कामयाब रहेंगे। आपकी किसी नए काम में पहल करने की आदत से आज आप परेशान रहेंगे। आप किसी से उधार लेने से बचें और घूमने फिरने के दौरान आप किसी से कोई जरूरी जानकारी लीक ना करें।
मीन राशि
आज का दिन कामकाज की तलाश कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है और आप नौकरी में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। रक्त संबंधी रिश्तों पर आप पूरा जोर देंगे और कार्यक्षेत्र में आपके कुछ शत्रु आपको परेशान करने की कोशिश करेंगे, जिनसे आपको बचना होगा। जल्दबाजी में यदि आपने कोई काम किया, तो वह आपको नुकसान दे सकता है और आप अपने डेली रूटीन में बदलाव न करें, नहीं तो समस्या हो सकती है। यदि आपकी किसी पुराने मित्र से कहासुनी होगी, तो वह बातचीत के जरिए समाप्त होगी। संतान को यदि आप कोई जिम्मेदारी देंगी, तो वह उस पर खरी उतरेगी।