छत्तीसगढ़

साल भर राजस्व देने वाला कुंडा आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित

 कवर्धा छत्तीसगढ़

साल भर राजस्व देने वाला कुंडा आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचितप हली बारिश में ही बस्ती से संपर्क टूटा

 

कुंडा-पहली बारिश किसे पसंद नहीं हर कोई पूरे साल पहली बारिश का बेसब्री से इंतजार करता है लोग कई योजनायें बनाता है बारिश को लेकर गरम गरम पकोड़े बरसात में भीगने के मजे जैसे योजनाओं से बरसात की स्वागत की जाती है मगर एक पंडरिया विधान सभा का एक गांव है कुंडा जहां के वार्डवासी बरसात शुरू होते ही दुखी हो जाते हैं कारण जान आप हैरान हो जायेंगे जिस पंचायत में राजस्व वसूली साल भर होते रही हो उस पंचायत में लोग घर से निकल नहीं पा रहे हो फीर बरसात में खुश होने की बात तो हो ही नहीं सकती आज कुंडा क्षेत्रवाशी कुंडा को बड़ी उम्मीद से देख रहे हैं बड़े बड़े वादे हुवे तहसील का घोषणा नगर पंचायत का घोषणा लेकिन सच्चाई साफ झलक रही है कुंडा का यह वार्ड बरसात आते ही तालाब में तब्दील हो जाती है लोग अपने वार्ड से अपने घर से बाहर नहीं निकल पाते वार्ड वाशी कई बार शिकायत कर चूके हैं यहां तक कुंडा तहसीलदार स्वयं इस जगह का तहकीकात कर चूके हैं लेकिन हालात आज भी वहीं बना हुवा है कल इसी हालात के कारण गंभीर बीमारी भी पनप सकती है मच्छर पनप सकते हैं लेकिन देखना ये है की प्रशासन इसकी कब सुध लेती है

Related Articles

Back to top button