छत्तीसगढ़

जनभागीदारी शुल्क में बेतहाशा वृद्धि, अभाविप ने कटौती करने सौंपा ज्ञापन*

 

*जनभागीदारी शुल्क में बेतहाशा वृद्धि, अभाविप ने कटौती करने सौंपा ज्ञापन*

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकताओं जिले सभी कालेजों में बढ़ाई गई जनभागीदारी शुल्क को लेकर कलेक्टर के नाम पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पडरिया को सौंपा ज्ञापन सौंपा ज्ञापन जनभागीदारी शुल्क में कटौती की मांग किया।
पांडातराई कॉलेज के विद्यार्थी और एबीवीपी के नगर मंत्री तुलसी यादव ने बताया कि जनभागीदारी शुल्क में मनमाने वृद्धि कर दी गई है। सरकारी कॉलेज का शुल्क बढ़ाने के मामले में निजी कॉलेज की बराबरी करने को आतुर है। इससे मध्यम वर्गीय, मेहनकतश विद्यार्थियों को दिक्कत हो रही है। शुल्क यदि 25-50 रुपए बढ़ाया जाता तो भी कोई बात नहीं थी, लेकिन यहां 300 रुपए को सीधे 500 रुपए कर दिया गया। यह किसी भी स्थिति में उचित नहीं है। शासकीय महाविद्यालय पांडातराई में ज्यादातर मध्यम वर्गीय विद्यार्थी ही पढ़ते हैं, बीपीएल कार्डधारियों, आरक्षित वर्ग के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति भी मिलती है, लेकिन सामान्य व गरीब परिवार के विद्यार्थियों के लिए न कोई छात्रवृति है और न कोई मदद। छात्रहित में जनभागीदारी शुल्क की वृद्धि वापस ली जानी चाहिए। अगर शुल्क वापस नहीं लिया गया तो शुल्क वृद्धि का हम दमदार विरोध करेंगे। पंडरिया कॉलेज के छात्र और अभाविप पंडरिया के नगर मंत्री ने कहा कि महाविद्यालय ने जनभागीदारी शुल्क वृद्धि में केवल अपना स्वार्थ और सहुलियत को ही तवज्जों दिया। जबकि गरीब छात्र को इस निर्णय से क्या फर्क पड़ेगा, इसकी चिंता नहीं की गई। महाविद्यालय जभा समिति का यह तानाशाही रवैया है।
जिला संयोजक तुषार चन्द्रवंशी ने बताया की कवर्धा ज़िला अन्तर्गत आने वाले समस्त शासकीय महाविद्यालयों में जनभागीदारी शुल्क के नाम पर मोटी राशि वसूल किया जा रहा है।इस राशि से किसी प्रकार से विद्यार्थियों को किसी प्रकार की विशेष सुविधा नहीं दिया जाता है। जनभागीदारी समिति का निर्माण आखिर क्यों होता है? विद्यार्थियों के हित अधिकार के संरक्षण को नजरंदाज कर लगातार जनभागीदारी शुल्क में वृद्धि निन्दनीय है।
ज्ञापन सौंपते वक्त जिला संयोजक तुषार चन्द्रवंशी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य तुलसी यादव राकेश चन्द्राकार नगर मंत्री कृष्णा साहू राजेन्द्र साहू अजय साहू खेमलाल राहूल तारण अमर थानेश संदीप सोनू एवं अन्य प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button