6 दिसंबर क्या कहते है आपके सितारे

मेष
आज ऑफिस में अपने विरोधी के षड़यंत्र से सावधान रहें। आज खर्च ज्यादा होगा। बिजनेस में दौड़भाग की जरूरत है। कारोबार में अच्छी प्रगति होने से प्रचुर मात्रा में आर्थिक लाभ भी हो सकता है।
वृष
वेतन और खर्चों के बीच सामंजस्य बिठा पाना मुश्किल होगा । जीवन में नया करने के लिए प्रेरणा मिलेगी। अपने काम को पूरी ईमानदारी के साथ करें। मेहनत का परिणाम आपको जरूर मिलेगा।
मिथुन
जल्दबाजी से काम न करें। कामकाज में जल्दीबाजी के कारण नुकसान हो सकता है इसलिए सावधानी से चलें। नौकरी में स्थानांतरण संभव है । सरकारी कर्मचारियों को पदोन्नति की संभावना है। खर्चों में कमी का प्रयास करें।
कर्क
कुछ लोग आपकी छवि खराब कर सकते हैं ।कोर्ट – कचहरी से दूर रहना हितकर रहेगा | कारोबार की दृष्टि से समय अनुकूल है धन आपके पास आएगा, लेकिन रुकेगा नहीं । आपको किसी महत्वपूर्ण काम के बिगड़ जाने का दुख रहेगा।
सिंह
अपने काम के प्रति आलस्य नहीं करें। व्यापार में नए अनुबंध होंगे। सामाजिक सम्मान मिलेगा। भागीदारी में लिए गए निर्णय लाभदायी होंगे। कुछ जोखिम भरे काम सिद्ध हो सकते हैं।
कन्या
नए काम करने से पहले जांच करनी जरूरी है | किसी को उधार देने से बचें, क्योंकि इसमें पैसा डूब भी सकता है I किसी को उधार देना या धन का निवेश करना फिलहाल ठीक नहीं।
तुला
संचय की बात बनेगी। यात्रा हो सकती है। आपको कई आर्थिक समस्याओं से छुटकारा मिल सकेगा। आपकी सफलता को देखते हुए आपके परिजन और शुभचिंतक भी आपकी तारीफ करेंगे।
वृश्चिक
आज खास लोगों से कॉन्ट्रैक्ट बढे़गा और घूमने फिरने के साथ मनोरंजन का सुख मिलेगा। आपके सहयोगी आप के काम में मदद करेंगे लेकिन किसी से भी जबरदस्ती काम न करवाए। वाहन क्रय करने के योग बनेंगे।
धनु
कारोबार में उत्तम प्रगति और धन लाभ की अच्छी स्थिति आ रही है उसको आगे बढ़ाने के लिए कुछ नई तरकीब भी इस्तेमाल कर सकते हैं। सामाजिक कार्यों में संलग्न होंगे। निजी प्रयास सार्थक होंगे। सुख के साधनों की प्राप्ति होगी।
मकर
नए कार्य का विस्तार हो सकेगा। समस्याएं सूझ-बूझ से निपटाएं। धन लाभ के अवसर आएंगे। व्यापार में उन्नति होगी। पुराने ऋण से मुक्त होने पर आपको काफी सन्तोष और हार्दिक प्रसन्नता की अनुभूति होगी।
कुंभ
किसी व्यक्ति से जीवन को नयी दिशा मिलने की प्रबल संभावना है। आपका नया मकान बन सकता है। कारोबार में गति सामान्य रहेगी । व्यापारी वर्ग को लाभ हो सकता है । कहीं से अचानक धन प्राप्त होने का योग बन रहा है।
मीन
यदि आप रोजगार आदि के लिए हाथ-पांव मार रहे हैं तो बेहतर होगा कि आप अपने महत्वपूर्ण कार्यों को पूरा करने में पूरी लगन और मेहनत से आगे बढ़ें। कारोबार में जल्दी ही इच्छित प्रगति और धन लाभ होगा। जन सम्पर्क भी बढ़ेगा।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117