करगीकलां रीपा में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ग्रामीणों ने किया योगाभ्यास। योग शारीरिक व्यायाम का एक प्राचीन अभ्यास।
करगीकलां रीपा में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ग्रामीणों ने किया योगाभ्यास। योग शारीरिक व्यायाम का एक प्राचीन अभ्यास।
भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
बिलासपुर- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर करगीकलां रीपा परिसर में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
लोग बड़ी संख्या में सवेरे से ही महात्मा गांधी औघोगिक पार्क रीपा में एकजुट हुए । योग दिवस अवसर पर रीपा प्रबंधक ने संदेश देते हुए कहा की योग शारीरिक व्यायाम का एक प्राचीन अभ्यास है। योग अभ्यासों में शारीरिक व्यायाम जिन्हें ‘आसन’ कहा जाता है। जिसमें श्वास तकनीक और ध्यान शामिल हैं। योग मन, शरीर और आत्मा के बीच सामान्य कल्याण और सामंजस्य को बढ़ाने का प्रयास करता है। योग से होने वाले फायदों के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। योग शारीरिक और मानसिक सेहत के लिए फायदेमंद है। सेहत के साथ ही शांत मन और प्रबल विचारों के लिए एकाग्रता का होना जरूरी है जो योग से ही संभव है। उक्त कार्यक्रम में ग्राम पंचायत करगी कलां के सरपंच सूरज सिंह , सचिव हरिश चंद्र मरावी, मीना पोया, कलस्टर करगी कलां एनआरएलएम बिहान, जानकी साहू, अन्नू साहू , मीना रात्रे अध्यक्ष कलस्टर, महिम लता साहू लेखापाल कलस्टर, उर्मिला मसराम सचिव कलस्टर, देवकुवर मरकाम कोषाध्यक्ष कलस्टर सहित 25 पंचायत महिला समूह केडर की उपस्थिति रही ।