छत्तीसगढ़
प्रदूषण जांच केन्द्र स्थापना हेतु आवेदन आमंत्रित

प्रदूषण जांच केन्द्र स्थापना हेतु आवेदन आमंत्रित
बेमेतरा 18 जनवरी 2021-छ.ग. मोटरयन प्रदूषण जांच केन्द्र योजना 2001 के अन्तर्गत
देव यादव बेमेतरा जिले मे मोटरयान प्रदूषण की जांच हेतु प्रदूषण केन्द्र की स्थापना एवं प्राधिकार पत्र प्राप्त करने हेतु इच्छुक अभ्यार्थियांे से 28 जनवरी 2021 को कार्यालयीन समय तक निर्धारित प्रारुप मे आवेदन आमंत्रित किया गया है। जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन प्रस्तुत करने हेतु निर्धारित आवेदन प्रारुप-1, अहर्ता, फीस एवं आमंत्रित स्थान की जानकारी जिला परिवहन कार्यालय बेमेतरा के सूचना पटल एवं जिले की वेबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाॅट बेमेतरा डाॅट जीओव्ही डाॅट इन मे देख सकते हैं।
सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर जैतपुरी संबलपुर मारो नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ देव यादव की खबर मो 9098647395