बेमेतरा में आज जगन्नाथ रथयात्रा के दिन विशाल भंडारा का हुआ आयोजन
बेमेतरा में आज जगन्नाथ रथयात्रा के दिन विशाल भंडारा का हुआ आयोजन
l
सबका संदेश न्यूज बेमेतरा
आज भगवान श्री जगन्नाथ के रथयात्रा के शुभ अवसर पर सिगनल चौक बेमेतरा के पास दक्षिण मुखी श्री हनुमान मंदिर परिसर के बाजू भव्य प्रसादी वितरण एवं विशाल भंडारा करवाया गया जिसमे हजारों की संख्या में भक्तजनों ने भगवान श्री का महाप्रसादी ग्रहण किए।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे सहयोगी
अध्यक्ष श्री उतमचंद माहेश्वरी, उपाध्याय ईश्वर चंद जी, सचिव गुरुभेज जी छबड़ा,श्री रंणजीतसिंह जी खनूजा भूपेन्द्र जी गौतम, गणेश जी माहेश्वरी, सदस्य, सचिव राजा गुप्ता सहित समस्त सदस्यो ने अपना योगदान दिया पुराना बस स्टैंड के व्यापारी गण व नागरिकों के द्वारा आज महामहिम जगन्नाथ जी के रथयात्रा के शुभ दिन पर भंडारा का आयोजन हुआ जिसमें सभी नागरिकों का बहुत बड़ा सहयोग हमेशा होता है सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक भंडारे का लाभ मिलते रहा है आप सभी के सहयोग के लिए बहुत बहुत बधाइयाँ शुभकामनाएँ धन्यवाद जी जय जगन्नाथ जी जय हनुमान जी जय श्री राम जी
आयोजक समिति बेमेतरा