जिला पंचायत सी.ई.ओ. श्री पटेल ने किया ग्राम पंचातयों में संचालित विकास कार्यों का निरीक्षण

जिला पंचायत सी.ई.ओ. श्री पटेल ने किया ग्राम पंचातयों में संचालित विकास कार्यों का निरीक्ष
नारायणपुर,सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़- मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रेम कुमार पटेल ने नारायणपुर विकासखण्ड के आमासरा और केरलापाल में संचालित विभिन्न विकास कार्यों प्रधानमंत्री आवास, गौठान निर्माण सहित आमसरा में संचालित शासकीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक शाला का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारी
एवं ग्राम पंचायत सचिवों को कार्य को गुणवत्ता के साथ निर्धारित सयम में पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने ग्रामीणों से आत्मीय बातचीत की। निर्माण कार्य में लगे मजदूरों से उनके मजदूरी भुगतान तथा काम करने के समय आदि के बारे में भी पूछा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पटेल ने आमासरा स्कूल का आकस्मिक निरीक्षण किया, जहां उन्होंने शिक्षकों की उपस्थिति पंजी, बच्चों की दर्ज संख्या व उपस्थिति, मध्यान्ह भोजन सहित स्कूल में पेयजल, शौचालय आदि की जानकारी ली। उन्होंने कर्तव्य पर अनुपस्थित पाये शिक्षकों के ऊपर कार्यवाही करने के निर्देश श्क्षिा विभाग के अधिकारियो को दिए। उनके साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नारायणपुर व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100