छत्तीसगढ़

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स राज्य मुख्यालय रायपुर द्वारा 15 से 19 जून 2023 तक विशेष राज्य स्तरीय पर्वतारोहण, व्यक्तित्व विकास एवं आपदा प्रबंधन शिविर, पचमढ़ी

 

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स राज्य मुख्यालय रायपुर द्वारा 15 से 19 जून 2023 तक विशेष राज्य स्तरीय पर्वतारोहण, व्यक्तित्व विकास एवं आपदा प्रबंधन शिविर, पचमढ़ी (मध्य प्रदेश) में आयोजित किया गया था! पचमढ़ी स्थित भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के नेशनल एडवेंचर इंस्टीट्यूट में आयोजित हुआ! इस कैंप में छत्तीसगढ़ के समस्त स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी/हिन्दी माध्यम विद्यालय के स्काउट गाइड शामिल हुये!
जिले से जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) अजय चंद्रवंशी के नेतृत्व में स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय कवर्धा के स्काउट- नीरज साहू, वोमन महोबिया, यदुनंदन सिन्हा, होमननाथ योगी एवं गाइड- यशु तलवरे, आराधना राजपूत, डालेश्वरी साहू व आयुषी चंद्रवंशी ने पांच दिवसीय शिविर में भाग लिया!

अजय चंद्रवंशी ने बताया कि स्काउट गाइड ने सर्वप्रथम जटाशंकर महादेव का दर्शन व पंडाओ गुफा का भ्रमण तत्पश्चात रॉक क्लाईम्बिग, रैपलिंग, कमांडो क्लाईम्बिग, वैली क्रॉसिंग, ट्रैकिंग, हाइक, नाइट ट्रैकिंग, चिमनी वॉल, स्काई साईकिलिंग, हॉर्स राइडिंग, राइफॉल पिस्टल शूटिंग, आर्चरी, बाधाओं का सामना करना, स्टार गेजिंग, बैकवुड मेन कुकिंग, वाटर एक्टिविटीज और रोमांचकारी गतिविधियों में भाग लिया! साथ ही डिजास्टर मैंनेजमेंट के गुर सीखे!
जिले के स्काउट गाइड ने कैम्प फायर के दौरान छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक कार्यक्रमों जैसे पंथी नृत्य, सुआ नृत्य, कर्मा नृत्य, राउत नृत्य कि भी प्रस्तुति की!
शिविर में शामिल हुये स्काउट गाइड व प्रभारी को पदेन जिला आयुक्त एवं जिला शिक्षा अधिकारी महेन्द्र गुप्ता, सहायक संचालक युआर चंद्राकर, सहायक संचालक सतीश यदु, सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी एचडी कुरैशी, जिला प्रशिक्षण आयुक्त सुजीत कुमार गुप्ता, जिला सचिव पंकज सिंह ठाकुर, प्राचार्य रामपाल सिंग, स्काउटर हेमघर साहू, गाइडर संजू मिश्रा, रोवर लीडर विजय कुमार साहू, स्काउट मास्टर प्रियप्रकाश साहू व समस्त स्काउटर गाइडर ने प्रतिभागियों की स्वस्थ एवं उज्जवल भविष्य की कामना व शुभकामनायें दी!

Related Articles

Back to top button