मुंगेली

छ, ग, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के आदेश की उड़ रही धज्जियां मुंगेली जिले के जिला चिकित्सालय में अस्पताल सलाहकार को नहीं किया गया रिलीव ,,,, आखिर कौन उड़ा रहा आदेश की धज्जियां

छ, ग, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के आदेश की उड़ रही धज्जियां मुंगेली जिले के जिला चिकित्सालय में अस्पताल सलाहकार को नहीं किया गया रिलीव ,,,, आखिर कौन उड़ा रहा आदेश की धज्जियां पढ़े पुरी ख़बर।

मुंगेली जिले में अस्पताल सलाहकार के पद पर कार्यरत अधिकारी को राष्ट्रिय स्वास्थ्य मिशन के संचालक के द्वारा दिनाक 16,5,2023 के पत्र क्रमांक nhm/hr/2023/160/465 के आदेशानुसार 1 अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2024 तक संविदा सेवा वृद्धि कोंडागांव किया गया था लेकिन आज दिनांक तक इन्हें मुंगेली जिले से रिलीव नही किया गया है, जो कि मुंगेली जिले के सिविल सर्जन व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी का मुख्य कर्तव्य है, आज दिनाक तक मिशन संचालक के आदेश का पालन नहीं करना भी एक बड़े संदेह को दर्शाता हैं, यू तो संलग्नीकरण का खेल तो पूर्व में भी खूब चल रहा है, लेकिन बकायदा अस्पताल सलाहकार के पद पर कार्यरत को आदेश जारी होने के बाद भी कोंडागांव न भेजना किसी बड़े प्रभावशाली नेता व अधिकारियों की मिलीभगत को भी दर्शाता हैं।: बरहाल इस पूरे मामले में शिकायत सीएम, पीएम,मिशन संचालक स्वास्थ्य, संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाए बिलासपुर, संभाग आयुक्त बिलासपुर से की जा चुकी है अब देखने वाली बात यह है कि इस पूरे मामले में कब तक कार्यवाही पूरी होती है।

Related Articles

Back to top button