Crimeखास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईरायपुर

अवैध रेत खनन पर जिला प्रशासन की अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही

दुर्ग तहसीलदार ने की देर रात रेत माफियाओं पर की ताबड़तोड़ कार्यवाही देर रात हुई छापेमार कार्यवाही में दो चेन माउंटेन समेत बारह आईवा ट्रक जप्त दुर्ग जिले की अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही जिला प्रशासन ने देर रात की है, जेवरा सिरसा चौकी क्षेत्र का मामला पुलिस बल मौके पर तैनात दबिश से घबराये माफिया गाड़ियाँ छोड़ मौके से हुए फरार

जिला प्रशासन ने की अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही
https://www.youtube.com/watch?v=-Dt490Gd77U&list=UULFVwkkuBGhy4kRfciS7Co3nA 👉अपने आसपास की ख़बरों को सबसे पहले अपने मोबाइल पर पाने के लिए सब्सक्राइब बटन जरुर प्रेस करें🙏🙏🙏

दुर्ग / मामला दुर्ग जिला मुख्यालय से लगे ग्राम पंचायत सिरसा क्षेत्र का है जहा रेत का उत्खनन रात के अंधेरे में किये जाने की सूचना राजस्व विभाग को मिल रही थी, जिसके बाद तहसीलदार ख्याती नेताम सहित नायब तहसीलदार सत्येंद्र शुक्ला ने स्वंय मौके पर पुलिस बल के साथ दबिश देकर जिले में हुए अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही की है, तहसीलदार को रेत माफिया गाड़ियों को छोड़कर मौके से फरार हो गए, देर रात करीब 4 घंटे तक चली इस कार्यवाही में 2 चेन माउंटेन समेत 12 आईवा गाड़ी की जप्ती कार्यवाही की गई है, फ़िलहाल पता नहीं चल पाया है कि गाड़ियां किसकी है,

ज़िला पंचायत अध्यक्ष पुष्पा भूनेश्वर यादव के शिकायत पर बड़ी कारवाही 

सिरसा में अवैध रेत उत्खनन का मामला सामने आया है, बताया जा रहा है की बिना किसी के जानकारी के रेत माफ़ियाओ द्वारा रात के अंधेरे में रेट निकाली जा रही थी जिसकी सूचना मिलते ही पुष्पा भूनेश्वर यादव जी तत्काल प्रभाव से अधिकारियो को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद तहसीलदार ख्याति नेतम द्वारा ये बड़ी कारवाही करते हुए  12 हाईवा 2 चैन मशीन ज़ब्त की है । मामले को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष पुष्पा भूनेश्वर यादव ने सख्त कार्यवाही किये जाने के निर्देश जारी किये है |

 

बहरहाल देर रात हुई इस कार्यवाही ने क्षेत्र के माफियाओं में खलबली पैदा कर दी है, कार्यवाही के बाद तक़रीबन देर रात 2 बजे जप्ती पंचनामा कार्यवाही पूरी कर ख्याती नेताम सहित नायब तहसीलदार सत्येंद्र शुक्ला ने मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया और वापस लौट गए,  छापेमार कार्यवाही देर रात 10 बजे से शुरू हुई जो कार्यवाही लगभग 4 घंटे तक चली, लेकिन जिले के जिम्मेदार खनिज विभाग के जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी इस चार घंटे तक चली कार्यवाही के दौरान कही नजर नहीं आये, जिसको लेकर भी कई सवाल खड़े होते दिखाई दे रहे है |

Related Articles

Back to top button