छत्तीसगढ़

पुरानी पेंशन योजना लागू होने के पश्चात कर्मचारी द्वारा चयनित विकल्प ओपीएस के स्थान पर एनपीसए में बने रहने की जानकारी जिला कोशालय को भेजने के निर्देश

पुरानी पेंशन योजना लागू होने के पश्चात कर्मचारी द्वारा चयनित विकल्प ओपीएस के स्थान पर एनपीसए में बने रहने की जानकारी जिला कोशालय को भेजने के निर्देश
नारायणपुर, 15 जून 2023 – छत्तीसगढ़ शासन वित्त विभाग के निर्देशानुसार पुरानी पेंशन योजना लागू होने के पश्चात ओपीएस का विकल्प लेने वाले कर्मचारियों को पेंशन नियमों के अंतर्गत न्यूनतम सेवा अवधि नहीं होने के प्रकरणों में उनका विकल्प एनपीएस हेतु सिर्फ एक बार परिवर्तन करने की स्वीकृति के लिए संचालक, पेंशन को अधिकृत किया गया है। इस संबंध में वरिश्ठ कोशालय अधिकारी श्री प्रशांत खापर्डे ने बताया कि जिले में पुरानी पेंशन योजना लागू होने के पश्चात ओपीएस का विकल्प लेने वाले ऐसे शासकीय सेवक जिन्हें पेंशन नियमों के अंतर्गत न्यूनतम सेवा अवधि नही होने के कारण उनका विकल्प एनपीएस में परिवर्तन करने की स्वीकृति हेतु जानकारी निर्धारित प्रपत्र में एक्सल फाईल सहित जिला कोशालय कार्यालय नारायणपुर को यथाशीघ्र प्रेषित करें ताकि एकजाई जानकारी संचालनालय को प्रेषित की जा सके।

Related Articles

Back to top button