पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नेता प्रतिपक्ष एवं विधायक धरमलाल कौशिक के अनुशंसा पर बिल्हा विधानसभा क्षेत्र मे लगभग 6 करोड़ रुपये स्वीकृत।

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नेता प्रतिपक्ष एवं विधायक धरमलाल कौशिक के अनुशंसा पर बिल्हा विधानसभा क्षेत्र मे लगभग 6 करोड़ रुपये स्वीकृत।
भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
बिलासपुर – विधायक धरमलाल कौशिक द्वारा भेजे गए अनुशंसा पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों के सड़क निर्माण कार्य हेतु 6 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्राप्त हुई है विकास खंड पथरिया जिला मुंगेली के एन एच से लामती पहुच मार्ग दूरी 1.5 हेतु 72.83 लाख रुपये, छिनदभोग से सकेरी पहुच मार्ग 25.23 लाख रुपये, सिलदहा से बेलखुरी 73.86 लाख रुपये, एम. डी. आर से खरसोला 15.31 लाख रुपये, पीड़ा से भुलनकापा 49.50 लाख रुपये, त्रिभुवनपुर से मारो पहुच मार्ग 62.13 लाख रुपये, बिल्हा विकास खंड के मोहदा से अटर्रा पहुच मार्ग 78.82 लाख रुपये, कया से सारधा मार्ग 74.70 लाख रुपये, मगरमच्छला लिमतरी मार्ग से फदहा सड़क 36.61 लाख रुपये, चोरहाभैना से कोटिया मार्ग 65.13 लाख, बरतोरी मुख्य मार्ग से कुवापाली सड़क मार्ग 25.77 लाख रुपये, मेन रोड से खपराखोल मार्ग 23.91 लाख रुपये स्वीकृत किया गया।
जल्द ही इन सभी सड़क मार्गो का निर्माण कार्य प्रारम्भ किया जाएगा।