छत्तीसगढ़
16 जून को लोन मेले का आयोजन
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/06/IMG-20230614-WA0036.jpg)
16 जून को लोन मेले का आयोजन।
भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
रायपुर- शासकीय आईटीआई सड्डू में 16 जून को प्रातः 11 बजे एक दिवसीय लोन मेले का आयोजन किया जाना है।
इस मेले में जिले के बेरोजगारी भत्ता के हितग्राहियों जिसमें 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण, आईटीआई और स्नातक उत्तीर्ण युवाओं को उनकी योग्यता और रूचि अनुसार स्वरोजगार स्थापित करने ऋण प्रदान किया जाएगा।
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र के उप संचालक ने बताया कि इच्ंछुक हितग्राही उक्त लोन मेला के माध्यम से ऋण प्राप्त करने एवं लोन मेला में सम्मिलित होने के लिए गुगल लिंक https://forms.gle/eYv3hn6D3jo92gZd7 पर अपना ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए आवेदक रोजगार कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।