देश दुनिया

16 साल बाद बंद होने जा रही है Hero की यह पॉपुलर बाइक!

सबका संदेश न्यूज नई दिल्ली- कभी युवा दिलों की धड़कन रह चुकी हीरो मोटोकॉर्प की पहली प्रीमियम मोटरसाइकिल हीरो करिज्मा के प्रोडक्शन पर ताला लग सकता है। जारी आंकड़ों के मुताबिक कंपनी ने पिछले छह महीनों से इस बाइक की एक यूनिट का भी उत्पादन नहीं किया।

2003 में जब करिज्मा जब लॉन्च हुई थी, तब कंपनी हीरो मोटोकार्प की बजाय हीरो होंडा थी, उस वक्त इस बाइक को प्रीमियम बाइक्स में गिना जाता था। उस दौरान इस बाइक के ब्रांड एंबेसडर ऋतिक रोशन हुआ करते थे। ऋतिक की उस दौरान ‘कोई मिल गया’ जैसी कई फिल्में हिट हुई थी, और वे उभरते हुए स्टार थे। ऋतिक ने “Jet Set Go” टैगलाइन के साथ करिज्मा का विज्ञापन किया था, जो करिज्मा की स्पीड और पॉवर को दर्शाता था। उस समय यह युवाओं की सबसे पसंदीदा बाइक थी।

खबरों के मुताबिक अगले साल अप्रैल 2020 से नए उत्सर्जन मानक बीएस-6 लागू होने हैं, और करिज्मा नए मानकों पर खरी नहीं उतरती है। सूत्रों का कहना है कि करिज्मा के इंजन को बीएस-6 में अपग्रेड करना संभव नहीं है। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स यानी सियाम की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल 2019 से लेकर सितंबर 2019 तक करिज्मा की एक भी यूनिट नहीं बनाई गई है।

हालांकि इस साल की शुरुआत में कंपनी ने कहा था कि वह करिज्मा को बंद नहीं करेगी और विदेश में इसका निर्यात जारी रखेगी। वहीं पिछले छह महीनों में इस बाइक की एक भी यूनिट का निर्यात नहीं किया गया है। इस बाइक में 200सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन लगा था, जो अधिकतम 8000 आरपीएम पर 20 बीएचपी और 6500 आरपीएम पर 19.7 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। बाइक का इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स में आता है। बाइक के सिंगल टोन की कीमत 1.08 लाख रुपये तो डुअल टोन शेड की कीमत 1,10,500 लाख रुपये रखी थी।

वहीं पिछले वित्त वर्ष में कंपनी ने इसकी 314 यूनिट्स का उत्पादन किया, जो इस वित्तवर्ष 2019 में घटकर 138 यूनिट्स तक रह गया। वहीं एक्सपोर्ट भी घट कर 80 यूनिट तक पहुंच गया। लेकिन 2009 में यामाहा ने जब स्पोर्ट्स बाइक R15 बनानी शुरू की, तो लोगों में करिज्मा का क्रेज कम हो गया, जिसके बाद कंपनी ने करिज्मा ZMR की लॉन्चिंग की।

हीरो Karizma ZMR बिक्री रिपोर्ट
मई 2018 – 17 यूनिट
जून 2018 – 12 यूनिट
जुलाई 2018 – 14 यूनिट
अगस्त 2018 – 10 यूनिट
सितंबर 2018 – 11 यूनिट
अक्टूबर 2018 – 0 यूनिट
नवंबर 2018 – 4 यूनिट
दिसंबर 2018 – 4 यूनिट
जनवरी 2019 – 4 यूनिट
कुल बिक्री (मई 2018 – जनवरी 2019): 76 यूनिट

वहीं 2012 में यामाहा R15 2.0, केटीएम ड्यूक 300, बजाज पल्सर 200NS, होंडा CBR250R के आने के बाद करिज्मा को बेहद मुश्किल हालातों का सामना करना पड़ा। हालांकि करिज्मा की घटती बिक्री का असर कंपनी पर नहीं पड़ा और कंपनी ने इस साल मई में 200सीसी इंजन के साथ XPulse 200, XPulse 200T and Xtreme 200S को लॉन्च किया।

खबरें ये भी हैं कि हीरो मोटर कॉर्प जल्द ही नई प्रीमियम मोटरसाइकल लान्च करेगा। हीरो की नई बाइक स्पोर्ट्स कम्यूटर सेगमेंट में होगी। माना जा रहा है कि हीरो की नई बाइक नेक्स्ट जेनरेशन करिज्मा होगी। इस बाइक को हीरो के जयपुर स्थित आर एंड डी सेंटर में डेवलेप किया जा रहा है। करिज्मा की टक्कर Pulsar RS200, Yamaha FZ25 और अपकमिंग बाइक Suzuki Gixxer 250 से होगी। नई बाइक HX250R कॉन्सेप्ट पर बेस्ड होगी और इसका नाम HX200R रखा जा सकता है। HX250R कॉन्सेप्ट को 2014 के ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था।

 

नई करिज्मा में 199.6 सीसी का बीएस-6 सिंगल सिलेंडर इंजन लगा होगा, जो 18.1 बीएचपी की पावर और 17.1 एनएम का टॉर्क देगा। वहीं इसमें 6 स्पीड ट्रांसमिशन होगा। खबरें है कि नई करिज्मा के कंसोल में नेविगेशन के साथ ब्लूटुथ कनेक्ट्विटी का फीचर हो सकता है। नई बाइक सिंगल चैनल एबीएस के साथ लान्च हो सकती है।  

 

 

 

 

 

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9993199117/9425569117

Related Articles

Back to top button