खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

रिसाली निगम के वार्डो में लगेगा आज से शिविर, बनेगा आयुष्मान और राशन कार्ड

भिलाई। नगर पालिक निगम के नागरिकों को सुविधा देने निगम वार्ड में बुधवार से शिविर लगाएगा। शिविर में आयुष्मान व राशन कार्ड बनाया जाएगा। आयुक्त आशीष देवांगन ने इसके लिए अधिकारी कर्मचारी की ड्यूटी लगाई है। आयुक्त ने बताया कि लोगो को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा मिले इसके लिए आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। कार्ड बनाने पार्षद की मदद से निर्धारित स्थान पर शिविर लगाया जा रहा है। जिसमे नया राशन कार्ड भी बनाया जाएगा।
महापौर ने की अपील
निगम महापौर शशि सिन्हा ने नागरिकों से अपील की है कि ऐसे नागरिक जिनका आयुष्मान कार्ड नही बना है वे शिविर स्थल अवश्य पहुंचे। उन्होंने पार्षदों से अनुरोध किया है कि अपने अपने वार्ड के नागरिकों की मदद करे।
यहां लगेगा शिविर
वार्ड 01 तालपुरी बी ब्लॉक क्लब हाउस, वार्ड 02 रूआबांधा उत्तर गांधी चैक भवन, वार्ड 03 रूआबांधा दक्षिण बजरंग चैक, वार्ड 04 रूआबांधा पूर्व यादव चैक, वार्ड 05 एच.एस.सी.एल. कालोनी रूआबांधा सेक्टर शिव मंदिर, वार्ड 06 रूआबांधा सेक्टर प्राइमरी स्कूल, वार्ड 07 रिसाली सेक्टर पूर्व शिव मंदिर, वार्ड 08 रिसाली सेक्टर पश्चिम रिसाली क्लब हाउस, वार्ड 09 डीपीएस रिसाली सेक्टर रावण मैदान के पास, वार्ड 10 दशहरा मैदान रिसाली सेक्टर दशहरा मैदान, वार्ड 11 मरोदा सेक्टर पूर्व, वार्ड 12 मरोदा सेक्टर पश्चिम मरोदा सेक्टर क्लब, वार्ड 13 टंकी मरोदा बजरंग चैक पीपल पेड़, वार्ड 14 मरोदा कैम्प दुर्गा चैक, वार्ड 15 मौहारी भाठा शिव मंदिर (हनुमान) वार्ड 16 बीआरपी कालोनी पार्षद कार्यालय आदिवासी, वार्ड 17 शिव पारा स्टेशन मरोदा लालता चैक, वार्ड 18 एचएससीएल कालोनी स्टेशन मरोदा दुर्गा मंदिर मंच के पास, वार्ड 19 विजय चैक स्टेशन मरोदा विजय चैक, वार्ड 20 शंकर पारा स्टेशन मरोदा चॉपाटी मरोदा, वार्ड 21 सूर्या नगर स्टेशन मरोदा बजरंग चैक पारा, वार्ड 22 मैत्रीकुंज रिसाली दक्षिण हनुमान मंदिर, वार्ड 23 प्रगति नगर रिसाली आजाद मार्केट शिव मंदिर, वार्ड 24 आजाद मार्केट रिसाली, वार्ड 25 आशीष नगर पश्चिम रिसाली 20 बी, पार्षद निवास कार्यालय, वार्ड 26 अवधुरी रिसाली टंकी ऑफिस, वार्ड 27 मैत्रीनगर रिसाली  सड़क-4/ऐ प्लाट-08 हनुमान मंदिर मैत्रीनगर, वार्ड 28 शक्ति विहार रिसाली वीआईपी नगर शितला मंदिर, वार्ड 29 लक्ष्मी नगर रिसाली दुर्गा मंच रिसाली भाटा, वार्ड 30 इस्पात नगर रिसाली साई मंदिर, वार्ड 31 शहीद किरण देशमुख रिसाली बस्ती पार्षद कार्यालय, वार्ड 32 नेवई भाठा दुर्गा मंच, वार्ड 33 नेवई बस्ती पूर्व महिला भवन सरकारी स्कूल, वार्ड 34 नवई बस्ती पश्चिम दशहरा मैदान के सामने, वार्ड 35 डुंडेरा पश्चिम सुभाष चैक डुंडेरा, वार्ड 36 डुंडेरा पूर्व निगम वार्ड कार्यालय, वार्ड 37 जोरातराई बजरंग चैक, वार्ड 38 स्टोर पारा पुरैना, वार्ड 39 एनएसपीसीएल पुरैना जगदम्बा चैक, वार्ड 40 पुरैना बस्ती डाक बंगला स्मूल।

Related Articles

Back to top button