छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

प्रकाश पर्व को गरिमामय बनाने कल रक्तदान और नेत्रदान शिविर का आयोजन

प्रकाश पर्व को गरिमामय बनाने कल रक्तदान और नेत्रदान शिविर का आयोजन

दुर्ग। श्री गुरुनानक देवजी के 550वें प्रकाश पर्व पर कल दुर्ग गुरुद्वारा के वीर सिंह हाल में सभी समाजों व सभी वर्गों के लोग आ कर रक्तदान करेंगे व नेत्रदान का संकल्प ले कर सामाजिक भाईचारे व एकता का सन्देश देंगे। सिक्ख समाज द्वारा गुरुनानक देव के प्रकाशपर्व को गरिमामय मनाने व समाज को सकारात्मक सन्देश देने रक्तदान व नेत्रदान शिविर का आयोजन किया है। कार्यक्रम को सफल  बनाने श्री गुरु सिंघ सभा दुर्ग,स्त्री सत्संग सभा ,हम चाकर गोबिंद के व नव दृष्टि फाउंडेशन के सदस्य लगातार सभी से आग्रह कर रहे हैं,। दुर्ग गुरुद्वारा के मुख्य ग्रंथि ज्ञानी गहेल सिंघ ने कहा कि गुरु नानक का सन्देश आपसी भाई चारे व समानता का है,गुरु घर में बडे व छोटे में भेद नहीं किया जाता इसी सन्देश को देने हम सभी वर्गों को इस अभियान से जोड़ रहे हैं,गुरु सिंघ सभा के प्रधान तरसेम सिंघ ढिल्लो ने कहा हम समय समय पर जनहित के आयोजन समाज द्वारा किये जाते हैं यह आयोजन भी उसी की कडी है। भविष्य में भी जनहित के कार्यक्रम जारी रहेंगे ,नव दृष्टि फाउंडेशन के राज आडतिया ने जानकारी दी कि ऐसे लोग जो 13 अक्टूबर को नहीं आ सकते उनके लिए संस्था द्वारा पहले दुर्ग जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में रक्तदान करने कि व्यस्था की गयी है, इसके तहत अभी तक लगभग 56 लोग ब्लड बैंक में रक्तदान कर चुके हैं व नेत्रदान का संकल्प ले चुके हैं।

Related Articles

Back to top button